scorecardresearch
 

UKSSSC पेपर लीक मामला, दोषियों की जमानत के खिलाफ हाईकोर्ट जाएगी STF

एसटीएफ ने कुल 42 लोगों को स्नातक परीक्षा लीक प्रकरण में गिरफ्तार किया है. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वर्ष 2021 में आयोजित वीपीडीओ भर्ती पेपर लीक प्रकरण में जांच जारी है. अभी हाल ही में एसटीएफ ने 42वें अभियुक्त योगेन्द्र सिंह निवासी धामपुर को परीक्षा लीक प्रकरण में संलिप्तता पाए जाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
जिला कोर्ट के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट का रुख करेगी एसटीएफ
जिला कोर्ट के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट का रुख करेगी एसटीएफ

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की परीक्षा लीक मामले में संगठित गिरोह के मास्टरमाइंड और जमानत मिल चुकी आरोपियों पर कठोर कार्रवाई के लिए एसटीएफ अब हाईकोर्ट का रुख करेगी. दरअसल, इस मामले में अब तक 18 लोगों को जमानत मिल चुकी है. जिसके बाद विपक्ष लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहा है. इस बीच एसटीएफ जिला कोर्ट द्वारा ऐसे संगठित गिरोह को चलाने वाले माफियाओं की जमानत के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेगी. 

बता दें कि एसटीएफ ने कुल 42 लोगों को स्नातक परीक्षा लीक प्रकरण में गिरफ्तार किया है. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वर्ष 2021 में आयोजित वीपीडीओ भर्ती पेपर लीक प्रकरण में जांच जारी है. अभी हाल ही में एसटीएफ ने 42वें अभियुक्त योगेन्द्र सिंह निवासी धामपुर को परीक्षा लीक प्रकरण में संलिप्तता पाए जाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

सीएम ने दिए थे सख्त कार्रवाई के निर्देश 

गौरतलब है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद हंगामा मच गया था. अभ्यर्थी लगातार परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे. हंगामे के बाद खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक्टिव मोड में आ गए थे. सीएम धामी ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक केस को लेकर समीक्षा बैठक की थी और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. 

Advertisement

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पेपर लीक के दोषियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए थे. सीएम धामी ने ये भी कहा था कि दोषियों की संपत्ति जब्त की जाएगी और परीक्षा रद्द कर नए सिरे से चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

Advertisement
Advertisement