scorecardresearch
 

Uttarakhand Weather: लैंडस्लाइड के कारण बद्रीनाथ हाईवे बंद, उत्तराखंड में भारी बारिश से दरक रहे पहाड़

हाड़ों पर भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण रफ्तार कमोबेश थम गई है. कश्मीर से लेकर उत्तराखंड और हिमाचल तक खतरनाक लैंडस्लाइड के मामले सामने आ रहे हैं. चारधाम यात्रा के रूट पर भी पहाड़ दरक रहे हैं.

Advertisement
X
Uttarakhand Landslide (Photo- ANI)
Uttarakhand Landslide (Photo- ANI)

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ों से मलबा गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिससे रास्तों पर आवाजाही प्रभावित हो रही है, कई रास्ते बंद किए जा रहे हैं. बद्रीनाथ हाइवे पर पहाड़ी का मलबा गिरने के बाद रास्ता बंद हो गया है. 

चमोली पुलिस ने बताया कि बाबा आश्रम कर्णप्रयाग से आगे सड़क पर पहाड़ से पत्थर गिरने के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है. इसके अलावा मलबा गिरने से गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे भी प्रभावित है.

बता दें कि पहाड़ों के लिए ये आफत का सबसे बुरा दौर है. पहाड़ों पर भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण रफ्तार कमोबेश थम गई है. कश्मीर से लेकर उत्तराखंड और हिमाचल तक खतरनाक लैंडस्लाइड के मामले सामने आ रहे हैं. चारधाम यात्रा के रूट पर भी पहाड़ दरक रहे हैं. पहाड़ी रास्तों पर जगह-जगह मलबा है.

जानकारी के मुताबिक, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डाबरकोट और झाड़-झार गाड़ समेत कई स्थानों पर मलबा आने से रास्ता बंद हो गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बड़कोट की ओर से हाईवे खोलने के प्रयास जारी हैं. 

Advertisement

IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज यानी 30 जुलाई को भी उत्तराखंड के हरिद्वार, देहरादून, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रपुर और अल्मोड़ा जिले में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने एक अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. चमोली, बागेश्वर और उत्तरकाशी में भारी बारिश होने की संभावना है. 


 

Advertisement
Advertisement