
शामली के रहने वाले ढाई फुट के अजीम मंसूरी एक बार फिर सुर्खियों में है. अजीम का निकाह हापुड़ की रहने वाली बुशारा के साथ 7 नवंबर को होना तय हो गया है. बुशारा बी.कॉम फाइनल ईयर में हैं. दोनों के परिवार इस निकाह की जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हैं. मेहमानों को निमंत्रण दिया जा रहा है.
बता दें, कम हाइट की वजह से कैराना नगर में रहने वाले अजीम मंसूरी की शादी होने में काफी दिक्कतें आ रही थी. घर परिवार वालों की तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें दुल्हन नहीं मिल पा रही थी. इससे परेशान होकर अजीम ने पुलिस से लेकर यूपी के सीएम तक से अपनी शादी के लिए गुहार लगाई थी. जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर छा गए थे.
वीडियो वायरल होने के बाद अजीम मंसूरी रातों रात हीरो बन गए थे. इसके बाद गाजियाबाद, दिल्ली, नोएडा, मेरठ और भी कई जगहों से रिश्ते आने लगे थे. लेकिन हापुड़ की रहने वाली बुशारा से उनका रिश्ता तय हुआ था. अजीम शादी के लिए शेरवानी का नाम देने के लिए टेलर के पास पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि 7 नवंबर को उनका निकाह है.

अजीम ने कहा कि वो अपनी शादी में देश के प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के सीएम योगी जी को दिल्ली और लखनऊ जाकर न्योता देंगे. सबसे ज्यादा अजीज माननीय मुलायम सिंह जी का निधन हो गया है. इससे मैं बड़ा ही आहत हूं. अखिलेश यादव और डिंपल भाभी को मैं अपनी शादी में जरूर जरूर बुलाऊंगा. फिल्म स्टार सलमान खान को भी चिट्ठी दूंगा.

अजीम अपनी कई अजीब हरकतों की वजह से सुर्खियों में रहे हैं. बुशारा की सगाई के बाद उनकी एक तस्वीर इंसास राइफल के साथ वायरल हुई थी. जिसके बाद उन्हें कई बार थाने पूछताछ के लिए बुलाया था. जिसमें उन्होंने कोतवाल के सामने रो-रोकर खुद को बेकसूर बताया था. इस दौरान उनका रिश्ता टूटने के कगार पर भी पहुंच गया था.

एक बार अजीम अजीम हाथ में पोस्टर लेकर कैराना के एसएचओ के पास पहुंचे और कहा कि मेरी शादी करा दो, मेरी दुआएं ले लो. मेरे घरवाले मेरी शादी नहीं करा रहे हैं. जिससे मेरी शादी होनी है वो हापुड़ की रहने वाली है और बी.कॉम कर रही है. अजीम ने थाने पहुंचकर कहा था कि 'मुझे शादी करने की बड़ी तमन्ना है. मुझे रात में नींद नहीं आती. कोई नहीं जानता मैं कितना परेशान हूं, अपने जीवनसाथी के लिए. भाइयों का ब्याह होता रहेगा, पहले मेरा करा दो. मेरे मां-बाप गलती कर रहे हैं कि वो मेरी शादी नहीं करा रहे हैं.