प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra modi) दो दिवसीय काशी दौरे पर हैं. मंगलवार को पीएम मोदी ने विहंगम योग संस्थान के 98वें वार्षिकोत्सव में शिरकत की और संबोधित किया. पीएम ने कहा कि कल (13 दिसंबर) काशी ने भव्य विश्वनाथ धाम महादेव के चरणों में अर्पित किया और आज (14 दिसंबर) विहंगम योग संस्थान का ये अद्भुत आयोजन हो रहा है. इस दैवीय भूमि पर ईश्वर अपनी अनेक इच्छाओं की पूर्ति के लिए संतों को ही निमित्त बनाता है.
पीएम ने कहा कि सद्गुरु सदाफलदेव जी ने समाज के जागरण के लिए विहंगम योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यज्ञ किया था. आज वो संकल्प बीज हमारे सामने इतने विशाल वट वृक्ष के रूप में खड़ा है. हमारा देश इतना अद्भुत है कि, यहां जब भी समय विपरीत होता है, कोई न कोई संत-विभूति, समय की धारा को मोड़ने के लिए अवतरित हो जाती है. ये भारत ही है जिसकी आजादी के सबसे बड़े नायक को दुनिया महात्मा बुलाती है.
PM Shri @narendramodi's address at 98th anniversary celebrations of Sadguru Sadafaldeo Vihangam Yog Sansthan in Varanasi.
— BJP (@BJP4India) December 14, 2021
https://t.co/dJC2LSJLBc
रिंग रोड का काम रिकॉर्ड समय में पूरा
आगे पीएम ने कहा कि बनारस जैसे शहरों ने मुश्किल से मुश्किल समय में भी भारत की पहचान, कला, उद्यमिता के बीजों को सहेजकर रखा है. आज जब हम बनारस के विकास की बात करते हैं तो इससे पूरे भारत के विकास का रोडमैप भी बनता है. रिंग रोड का काम भी काशी ने रिकॉर्ड समय पर पूरा किया है. बनारस आने वाली कई सड़कें भी अब चौड़ी है गई हैं. जो लोग सड़क के रास्ते बनारस आते हैं वो सुविधा से कितना फर्क पड़ा है, इसे अच्छे से समझते हैं.
बनारस देश को नई दिशा दे रहा है: PM
पीएम ने कहा कि मैं जब काशी आता हूं या दिल्ली में भी रहता हूं तो प्रयास रहता है कि बनारस में हो रहे विकास कार्यों को गति देता रहूं. कल (13 दिसंबर) रात 12 बजे के बाद जैसे ही मुझे अवसर मिला तो मैं फिर निकल पड़ा था.उन्होंने कहा कि पुरातन को समेटे हुए नवीनता को धारण करते हुए बनारस देश को नई दिशा दे रहा है.