scorecardresearch
 

अंडमान में उत्तर कोरिया का संदिग्‍ध जहाज पकड़ाया

हिंदुस्तान की सरहद में उत्तर कोरिया के एक संदिग्‍ध जहाज को पकड़ा गया है. निकल भागने की कोशिश कर रहे जहाज को अंडमान-निकोबार में पकड़ा गया, जिसके कागजात पूरे नहीं हैं.

Advertisement
X

हिंदुस्तान की सरहद में उत्तर कोरिया के एक संदिग्‍ध जहाज को पकड़ा गया है. जहाज को अंडमान-निकोबार में पकड़ा गया, जिसके कागजात पूरे नहीं हैं.

जहाज पर लदी है चीनी
अंडमान के हट बे में इस जहाज़ को पहले-पहल कोस्टगार्ड ने देखा. जहाज़ वहां से भागने की कोशिश कर रहा था. पकड़े जाने के बाद जब इसके कागज़ात की जांच हुई तो शक और गहरा गया. इस जहाज पर 16 हज़ार 5 सौ टन चीनी लदी है. चूंकि जहाज उत्तर कोरिया का है और यह बात ज़ाहिर हो चुकी है कि पाकिस्तान और म्यामांर में उत्तर कोरिया की ही मदद से परमाणु कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, इसलिए मामला गंभीर हो सकता है.

Advertisement
Advertisement