हरियाणा की स्टार डांसर सपना चौधरी की डेब्यू फिल्म ''दोस्ती के साइड इफेक्ट्स'' रिलीज हो गई है. मूवी में सपना आईपीएस अफसर के रोल में हैं. ये 4 कॉलेज फ्रेड्स की कहानी है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक गुजरने को तैयार रहते हैं. फिल्म हादी अली अबरार के निर्देशन में बनी है. मूवी में सपना चौधरी के अलावा विक्रांत आनंद, जुबैर के. खान, अंजू जाधव, नील मोटवानी और साईं भलाल अहम रोल में हैं. दूसरी तरफ, सिनेमाघरों में नरगिस फाकरी की हॉरर ड्रामा अमावस रिलीज हुई है. इस फिल्म से नरगिस पर्दे पर वापसी कर रही हैं. उनके अपोजिट सचिन जोशी नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन भूषण पटेल ने किया है.
11:31 AM(6 वर्ष पहले)
बिग बॉस 11 ने बढ़ाई सपना चौधरी को लोकप्रियता
Posted by :- Hansa Koranga
सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वे लंबे समय से अपने डांस का हुनर दिखा रही हैं. यूपी-पंजाब-हरियाणा में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हमेशा से रही है. लेकिन बिग बॉस 11 ने उनकी पॉपुलैरिटी में चार चांद लगाए. शो से निकलने के बाद सपना का मेकओवर भी हुआ. देसी अंदाज में दिखने वाली सपना अब मॉर्डन हो गई हैं.
सपना चौधरी का इंस्पेक्टर बनने का सपना था. लेकिन घर के हालात ठीक ना होने के कारण उन्हें
पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी. अब ये इत्तेफाक की ही बात है कि सपना का ये ड्रीम रील लाइफ में सच हुआ है. फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्स में उन्हें पर्दे पर कॉप का रोल निभाने का मौका मिला है.
देखें, सपना की फिल्म ''दोस्ती के साइड इफेक्ट्स''का ट्रेलर
Posted by :- Hansa Koranga
सपना चौधरी की पहली फिल्म का निर्देशन हैदी अली अबरार ने किया है. ये मूवी 4 दोस्तों की कहानी है जो कि कॉलेज के दिनों में अलग-अलग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देखते हैं. वक्त के साथ अलग हो जाते हैं. सपना चौधरी आईपीएस अफसर बन जाती हैं, एक दोस्त राजनीति में और एक बिजनेस लाइन में चला जाता है. लेकिन लंबे वक्त बाद जिंदगी चारों को एक ही चौराहे पर लाकर खड़ा कर देती हैं. मामला कानूनी है और इसे हैंडल कर रही हैं सपना चौधरी.
8:35 AM(6 वर्ष पहले)
''दोस्ती के साइड इफेक्ट्स'' में दिखेगा सपना का एक्शन अवतार
Posted by :- Hansa Koranga
असल जिंदगी में बिंदास और बेधड़क रहने वाली सपना चौधरी का डेब्यू फिल्म में भी ऐसा ही स्वैग दिखेगा. मूवी के ट्रेलर में सपना एक्शन और फाइट सीन्स करते हुए नजर आईं. पहली फिल्म में सपना को मजबूत करेक्टर निभाने को मौका मिला है. खुद सपना का कहना है कि दमदार किरदार की वजह से ही उन्होंने ये मूवी साइन की.
फिल्म ''दोस्ती के साइड इफेक्ट्स'' में काम करने के अनुभव पर बोलते हुए सपना चौधरी ने कहा, इस मूवी में काम करने का मेरा अनुभव अद्भुत रहा. मैंने इस फिल्म के लिए काम करने के दौरान बहुत मजे किए. पूरी टीम बेहद सहयोगी थी. सेट पर माहौल भी पॉजिटिव था. मैं पहली बार एक एक्टर के रूप में काम कर रही थी, इसलिए हम सबने वास्तव में कड़ी मेहनत की है. मैंने तय कर लिया था कि चाहे जो हो जाए, अपने निर्माता-निर्देशक के साथ-साथ को-एक्टर्स को निराश नहीं होने दूंगी. मैंने अपनी ओर से 100 फीसदी कोशिश भी की. मुझ पर विश्वास जताने और सपोर्ट करने के लिए मैं वास्तव में हादी सर की शुक्रगुजार हूं.''
नरगिस फाकरी ने फिल्म अमावस का प्रमोशन बीच में ही छोड़ दिया था. खबरों के मुताबिक, मीडिया के प्रमोशन के दौरान बार-बार उनके एक्स बॉयफ्रेंड्स पर सवाल पूछे जाने से वे नाराज हो गई थीं. उदय चोपड़ा से लिंकअप और अमेरिकन डायरेक्टर मैट अलोंजो से ब्रेकअप पर सवाल करने के बाद उन्होंने इंटरव्यू कैंसल कर दिया था. हालांकि एक्ट्रेस ने इन खबरों को गलत बताया है.
सुपर सिनेमा की रिपोर्ट के मुताबिक, नरगिस फाकरी की अमावस पहले दिन 75 लाख से 1 करोड़ कमा सकती है. अमावस हॉरर ड्रामा पसंद करने वालों के लिए ट्रीट है. इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, इसका फायदा अमावस को मिलेगा. मूवी के डायरेक्टर भूषण पटेल को फिल्म के अच्छा बिजनेस करने की उम्मीद है.