उत्तरी गोवा के अरापुरा इलाके में होटल में ठहरी 33 वर्षीय एक रूसी महिला अपने कमरे में मृत पायी गयी.
पुलिस ने बताया कि मृतका की शिनाख्त एलीना के रूप में की गयी है. उसे बुधवार रात दस बजे कमरे में मृत पाया गया.
पुलिस ने कहा कि महिला छह दिन पहले पर्यटक वीजा पर यहां आयी थी और उसे 24 मार्च को लौटना था. वह अकेले ही भारत यात्रा पर आयी थी.