scorecardresearch
 
Advertisement

RBSE 12th result 2019: राजस्थान बोर्ड के रिजल्ट जारी, Puneet Maheshwari ने साइंस में किया टॉप

aajtak.in | 15 मई 2019, 5:35 PM IST

RBSE 12th result Live Updates: राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board Class 12 Science, Commerce results)के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. पुनीत माहेश्वरी (Puneet Maheshwari) साइंस स्ट्रीम के टॉपर हैं. पुनीत को 12वीं में 500 में से 495 मार्क्स मिले हैं. इस साल राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस के नतीजों में 6% की वृद्धि हुई है. साइंस का कुल रिजल्ट 92.88% है. जबकि कॉमर्स में इस साल 91.46% स्टूडेंट पास हुए हैं. राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. परीक्षा में शामिल स्टूडेंट इंडिया टुडे एजुकेशन की वेबसाइट indiatoday.in/education-today/results पर भी नतीजे देख सकते हैं.

 

5:08 PM (6 वर्ष पहले)

राजस्थान बोर्ड ने नहीं की साइंस- कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर की आधिकारिक घोषणा

Posted by :- Priyanka Sharma
राजस्थान बोर्ड की ओर से अभी तक साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर के नाम की घोषणा नहीं की है. वहीं मीडिया रिपोर्ट की माने तो पुनीत माहेश्वरी ने 495 अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम में पहला स्थान हासिल किया है.
4:57 PM (6 वर्ष पहले)

RBSE 12th Result: स्टूडेंट्स के पास होने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अंग्रेजी में दी बधाई

Posted by :- anuj shukla1
राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्टूडेंट्स को बधाई दी. गहलोत ने खासकर साइंस और कॉमर्स की परीक्षा में लड़कों की तुलना में लड़कियों के प्रदर्शन को गर्व करने वाला बताया. गहलोत ने सभी पास होने वाले स्टूडेंट्स को भविष्य की शुभकामनाएं दी.

4:50 PM (6 वर्ष पहले)

Rajasthan board official website is running slow due to heavy traffic

Posted by :- anuj shukla1
राजस्थान बोर्ड साइंस और आर्ट्स के नतीजे आने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट भारी ट्रैफिक की वजह से स्लो है. परीक्षा में शामिल स्टूडेंट कक्षा 12वीं के नतीजे इंडिया टुडे एजुकेशन पर भी चेक कर सकते हैं.
4:48 PM (6 वर्ष पहले)

Rajasthan 12th Board Results: Girls outshine boy

Posted by :- anuj shukla1
रिपोर्ट्स के राजस्थान बोर्ड की 12वीं परीक्षा में लड़कों से आगे लड़कियां हैं.
Advertisement
4:43 PM (6 वर्ष पहले)

RBSE 12th Board Commerce Result: बेस्ट टॉप स्कोरिंग सब्जेक्ट कॉमर्स

Posted by :- anuj shukla1
राजस्थान बोर्ड की 12वीं कॉमर्स के टॉप पांच स्कोरिंग सब्जेक्ट -

हिंदी - 98.85%
अंग्रेजी - 98.46%
इन्फो टेक - 91.92%
इकोनॉमिक्स - 96.65%
मैथ्स - 96.66%

4:38 PM (6 वर्ष पहले)

RBSE 12th Board Commerce Result: हिंदी बेस्ट स्कोरिंग सब्जेक्ट

Posted by :- anuj shukla1
RBSE 12वीं कॉमर्स की परीक्षा में सबसे ज्यादा स्कोरिंग वाला सब्जेक्ट हिंदी रहा. 99.16% रेग्युलर स्टूडेंट जबकि 68.28% प्राइवेट स्टूडेंट ने परीक्षाएं पास की. इस साल हिंदी विषय का कुल पास प्रतिशत 98.85% है जो सबसे ज्यादा है.
4:29 PM (6 वर्ष पहले)

RBSE 12th Result Science topper - Puneet Maheshwari

Posted by :- anuj shukla1
RBSE 12th साइंस के नतीजों में पुनीत माहेश्वरी (Puneet Maheshwari) ने टॉप किया है. पुनीत को 12वीं में 500 में से 495 मार्क्स मिले हैं. राजस्थान बोर्ड टॉपर्स की डिटेल लिस्ट के लिए यहां बने रहें.
4:23 PM (6 वर्ष पहले)

RBSE Board 12th Art Stream Result: 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे जल्द

Posted by :- anuj shukla1
12वीं साइंस और कॉमर्स के नतीजे बोर्ड ऑफिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किए गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ राजस्थान 12वीं आर्ट्स के नतीजे जल्द ही जारी किए जाएंगे.
4:17 PM (6 वर्ष पहले)

Rajasthan Board 12th Result 2019: साइंस में 92.88% और कॉमर्स में 91.46% स्टूडेंट पास

Posted by :- anuj shukla1
राजस्थान बोर्ड 12वीं के (साइंस और कॉमर्स) के नतीजे दोपहर चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनाउंस हुए. बोर्ड सेक्रेटरी मेघना चतुर्वेदी ने RBSE 12वीं के नतीजे जारी किए. 257719 स्टूडेंट साइंस स्ट्रीम में की परीक्षा में शामिल हुए थे. लड़कों का पास प्रतिशत 91.59 है जबकि 95.86 परसेंट लड़कियां पास हुई हैं. 12वीं साइंस का कुल रिजल्ट 92.88 परसेंट है.

ये रिजल्ट पिछले साल से करीब 6% ज्यादा है. कॉमर्स स्ट्रीम में 41,651 स्टूडेंट शामिल हुए थे. इस स्ट्रीम में लड़कों का पास प्रतिशत 89.40 और लड़कियों का पास प्रतिशत 95.31 है. कुल रिजल्ट 91.46 है.
Advertisement
4:09 PM (6 वर्ष पहले)

राजस्थान बोर्ड रिजल्ट indiatoday.in/education-today/results पर भी देख सकते हैं

Posted by :- anuj shukla1
RBSE 12वीं के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के अलावा इंडिया टुडे एजुकेशन की वेबसाइट पर भी देखें जा सकते हैं.
4:06 PM (6 वर्ष पहले)

RBSE 12th Science, Commerce result 2019

Posted by :- anuj shukla1
इस साल 2 लाख 60 हजार 617 स्टूडेंट साइंस जबकि 42 हजार 146 स्टूडेंट कॉमर्स की परीक्षा में शामिल हुए थे.
4:03 PM (6 वर्ष पहले)

RBSE 12th Result 2019 Declared

Posted by :- anuj shukla1

RBSE 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. राजस्थान बोर्ड की परीक्षा में शामिल स्टूडेंट बोर्ड की इन वेबसाइट्स rajresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
4:00 PM (6 वर्ष पहले)

राजस्थान बोर्ड थोड़ी देर में नतीजे जारी करने वाला है.

Posted by :- Priyanka Sharma

स्टेप 1 - सबसे पहले राजस्‍थान बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

स्टेप 2 - होमपेज पर 'RBSE 12th Commerce Result 2019' लिंक पर क्ल‍िक करें.

स्टेप 3 - अपना रोल नंबर और अन्य जानकारियां दर्ज करें.

स्टेप 4 - सबमिट करें.

स्टेप 5 - स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्श‍ित होगा.

स्टेप 6 - रिजल्ट डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.


Advertisement
Advertisement