scorecardresearch
 

राज्यसभा के लिए पवार-अठावले-हरिवंश सिंह समेत 37 नेता निर्विरोध चुने गए

देश के 17 राज्यों की 55 राज्यसभा सीटों में 37 निर्विरोध चुने गए हैं. इस तरह बाकी 18 राज्यसभा सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होगा. निर्विरोध निर्वाचित होने वाले नेताओं में शरद पवार, रामदास आठवले, शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस से केटीएस तुलसी और जेडीयू से हरिवंश सिंह के नाम शामिल हैं.

Advertisement
X
एनसीपी प्रमुख शरद पवार और रामदास आठवले
एनसीपी प्रमुख शरद पवार और रामदास आठवले

  • 17 राज्यों की 55 राज्यसभा सीटों में से 37 निर्विरोध चुने गए
  • सात राज्यों की 18 सीटों पर अब 26 मार्च को होगा मतदान

राज्यसभा में 17 राज्यों की 55 सीटों पर हो रहे चुनाव में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह और शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी सहित 37 नेता निर्वाचित हुए हैं. इस तरह अब बाकी 18 सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होगा, जहां मुकाबला काफी रोचक हो गया है. इनमें गुजरात और आंध्र प्रदेश में चार-चार, राजस्थान और मध्य प्रदेश में तीन-तीन, झारखंड में दो और मणिपुर और मेघालय में एक-एक सीट शामिल है.

राज्यसभा चुनाव के नामांकन पत्र वापस लेने का अंतिम दिन बुधवार था. देश के 17 राज्यों की 55 राज्यसभा सीटों में से 10 राज्यों की 37 सीटों पर 37 ही उम्मीदवार मैदान में उतरे थे, जिसके चलते सभी प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित कर लिया गया है. इसमें महाराष्ट्र से सात, तमिलनाडु से छह, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना से दो-दो, ओडिशा से चार, बिहार और बंगाल से पांच-पांच, असम से तीन और एक प्रत्याशी हिमाचल प्रदेश से है.

Advertisement

राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने वालों में बीजेपी के खाते में सात सीटें आई हैं तो सहयोगी जेडीयू को दो सीटें बिहार कोटे से मिली हैं. इसके अलावा एआईएडीएम को तमिलनाडु कोटे से एक और असम की बीपीएफ को एक सीट मिली है. इसके अलावा बीजेडी को ओडिशा से चार और टीएमसी को बंगाल में चार सीटें मिली हैं तो तेलंगाना में टीआरएस को दो राज्यसभा सीटों पर जीत मिली है.

वहीं, निर्विरोध निर्वाचित होने वाली 37 राज्यसभा सीटों में से चार सीटें कांग्रेस को मिली हैं और उसके सहयोगी आरजेडी को बिहार कोटे से दो सीटें मिली हैं. इसके अलावा डीएमके को तीन, एनसीपी को दो, शिवसेना को एक सीट मिली है. सीपीआईएम को एक और असम में कांग्रेस-एआइयूडीएफ के समर्थन से एक निर्दलीय प्रत्याशी को निर्विरोध जीत मिली है.

बिहार में निर्विरोध चुने गए राज्यसभा सदस्य

बिहार की पांच राज्यसभा सीटों पर सभी पांचों उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है. इनमें जेडीयू से राज्यभा के उप सभापति हरिवंश और पूर्व मंत्री रामनाथ ठाकुर, आरजेडी से प्रेमचंद गुप्ता और अमरेंद्र धारी सिंह तो बीजेपी से विवेक ठाकुर शामिल हैं. बिहार की पांच रज्यसभा सीटें के लिए पांच ही प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. बुधवार को नामवापसी का समय समाप्त होने के बाद सभी को निर्वाचित घोषित कर दिया गया.

Advertisement

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के खाते में गई दो सीटें

छत्तीसगढ़ की दो राज्यसभा सीटों पर हुए चुनाव में राज्यसभा के लिए कांग्रेस की फूलोदेवी नेताम और केटीएस तुलसी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है. विधानसभा में बुधवार को दोनों के निर्वाचन प्रमाण पत्र दिए गए. कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ किसी भी अन्य पार्टी ने अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था, जिसके चलते कांग्रेस के दोनों नेता निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. छत्तीसगढ़ में अभी तक कांग्रेस और बीजेपी के पास एक-एक सीट थी, लेकिन इस बार दोनों सीटें कांग्रेस को मिली हैं.

बंगाल में पांच सदस्य निर्विरोध

पश्चिम बंगाल की पांच राज्यसभा सीटों पर निर्विरोध चुन लिया गया है. इन पांच सीटों में से टीएमसी को चार सीटें मिली हैं तो कांग्रेस समर्थित माकपा के एक उम्मीदवार को जीत मिली हैं. टीएमसी कोटे से दिनेश त्रिवेदी, अर्पिता घोष, सुब्रत बख्शी और मौसम बेनजीर नूर को राज्यसभा सदस्य चुना गया है. वहीं, कांग्रेस समर्थित सीपीआईएम उम्मीदवार विकास रंजन भट्टाचार्य को जीत मिली है. हालांकि पहले कांग्रेस के समर्थन से सीपीआईएम महासचिव सीताराम येचुरी राज्यसभा जाना चाहते थे, लेकिन पार्टी की शीर्ष ईकाई ने तीसरी बार राज्यसभा के लिए उनके नाम पर सहमति नहीं दी.

ओडिशा में बीजेडी का कब्जा

ओडिशा में चार राज्यसभा सीटों पर बीजेपी के चार राज्यसभा सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. इनमें बीजेडी के सुभाष सिंह, मुन्ना खान, सुजीत कुमार और ममता महंत शामिल हैं. ओडिशा में राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी की ओर से कोई भी प्रत्याशी खड़ा नहीं हुआ था, जिसके चलते बीजेडी के खाते में सभी सीटें गई हैं. इससे पहले भी इन चार सीटों पर बीजेडी का कब्जा था, जिसे बरकरार रखा है.

Advertisement

हरियाणा में तीनों सीट पर निर्विरोध चुने गए

हरियाणा की तीन राज्यसभा सीटों पर तीन ही प्रत्याशी के मैदान में उतरने से सभी को निर्विरोध चुन लिया गया है. हालांकि हरियाणा की इन सीटों में से दो सीटों पर पूर्णकालिक चुनाव हुए थे, जिसके लिए बीजेपी के रामचंद्र जांगड़ा और कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा चुने गए हैं. इसके अलावा चौधरी बिरेंद्र सिंह के इस्तीफे के चलते रिक्त हुई सीट पर भी उपचुनाव हुआ, जिसके लिए बीजेपी के दुष्यंत कुमार गौतम भी निर्विरोध चुना गया है. इन तीनों नेता को बुधवार को प्रमाणपत्र भी सौंप दिया गया. इसके अलावा महाराष्ट्र से शरद पवार, रामदास आठवले, शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी और उदयन राजे घोसले तो तमिलनाडु से लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष एम. थांबीदुरई भी निर्विरोध जीत दर्ज की है.

Advertisement
Advertisement