scorecardresearch
 

दिल्‍लीवालों को झेलनी पड़ेगी पानी की किल्‍लत

दिल्ली के लोगों को सोमवार को पानी की भारी किल्लत झेलनी पड़ सकती है. क्योंकि आरक्षण को लेकर जाट समुदाय के लोगों ने गंगनहर का पानी रोक रखा है. इसलिए दिल्ली जल बोर्ड ने भी कह दिया है कि तैयार हो जाइए और पानी इकट्ठा करके रख लीजिए.

Advertisement
X

दिल्ली के लोगों को सोमवार को पानी की भारी किल्लत झेलनी पड़ सकती है. क्योंकि आरक्षण को लेकर जाट समुदाय के लोगों ने गंगनहर का पानी रोक रखा है. इसलिए दिल्ली जल बोर्ड ने भी कह दिया है कि तैयार हो जाइए और पानी इकट्ठा करके रख लीजिए.

मुरादनगर से आ रहा गंगनहर का पानी दिल्ली की एक बड़ी आबादी की प्यास बुझाता है लेकिन इसपर पहरा देकर बैठे हैं जाट समुदाय के लोग और इन लोगों ने ऐलान कर रखा है कि जब तक इन्हें आरक्षण नहीं मिलेगा ये पानी आगे नहीं बढ़ने देंगे. जाहिर है मुसीबत दिल्लीवालों के लिए है.

जिन्हें भयंकर गर्मी में हलकान कर देने की तैयारी की गई है. मुरादनगर का पानी दिल्ली के सोनिया विहार और भागीरथी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जाता है. जहां से इसकी इसकी सप्लाई पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली में होती है. लेकिन प्लांट तक पानी ना पहुंचने का असर दिल्ली की बड़ी आबादी पर पड़ने वाला है.

पूर्वी दिल्ली के शाहदरा, लक्ष्मीनगर, विवेक विहार, मयूर विहार, भजनपुरा, पटपड़गंज, नंदनगरी में पानी की किल्लत हो सकती है. जबकि दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज, वसंत विहार, ग्रेटर कैलाश, मालवीय नगर, सरोजनी नगर में भी इसका असर पड़ेगा.गंग नहर का पानी रोके जाने की गंभीरता से दिल्ली जल बोर्ड भी वाकिफ है और जल बोर्ड ने कहा है कि लोग इस संकट से जूझने के लिए आवश्यक पानी इकट्ठा कर लें.

Advertisement
Advertisement