कांग्रेस महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे पर नियमों का उल्लंघन कर 206 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट बांटने का आरोप लगा रही है, लेकिन अब ये सामने आया है कि जिस संस्था को चिक्की की सप्लाई करने का बड़ा ऑर्डर मिला था वो सिंधुदुर्ग की कांग्रेस नेता प्रदन्या परब की है.
कांग्रेस के अनुसार सिंधुदुर्ग में स्थित जिस सूर्यकांत महिला औद्योगिक सहकारी संस्था को एक
ही दिन में 114 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला था वो कांग्रेस वुमेन सेल की प्रमुख प्रदन्या परब की है.
अपना सिक्का ही निकला खोटा
बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन सावंत ने कॉन्ट्रैक्ट देने में भाई-भतीजेवाद का आरोप लगाया था. साथ ही उन्होंने चिक्की की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया था.
अब एसीबी ने वुमेन सेल डिपार्टमेंट से जवाब मांगा है. परब पहले भी सिंधुदुर्ग में एनसीपी की वुमेन सेल की प्रमुख रह चुकी हैं. 2010 में वह कांग्रेस में शामिल हो गई थीं. 2005 में ये गैर सरकारी संस्था सूर्यकांत शुरू की गई थी. परब ने कहा था कि 'हमने चिक्की बनाने और उन्हें राज्य सरकार और जिला स्तर पर आंगनवाड़ी में सप्लाई करने का काम 2011-12 में शुरू करेंगे. हमारा मकसद जिले की महिलाओं को रोजगार देना है.'