scorecardresearch
 

त्रिलोकपुरी दंगा: दिल्ली पुलिस पर मुस्लिम महिलाओं पर अत्याचार का आरोप

त्रिलोकपुरी दंगा मामले में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग में दिल्ली पुलिस के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई है. शिकायत में कहा गया है कि पुलिस ने मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ बल का इस्तेमाल किया गया.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस ने आरोपों को खारिज किया है
दिल्ली पुलिस ने आरोपों को खारिज किया है

त्रिलोकपुरी दंगा मामले में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग में दिल्ली पुलिस के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई है. शि‍कायत में दिल्ली पुलिस पर दंगों के दौरान पक्षपात करने का आरोप लगाया गया है. साथ ही मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ बल प्रयोग की बात भी कही गई है.

अंग्रेजी अखबार 'इंडियन एक्स्प्रेस' में छपी खबर के मुताबिक, आयोग में यह शि‍कायत 30 अक्टूबर को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने दर्ज कराई है. चार पन्ने की शिकायत में आयोग से मांग की गई है कि ' दंगों के दौरान मुस्लिम समुदाय पर हुए अत्याचार , पक्षपात और गिरफ्तारी के मद्देनजर कल्याणपुरी और मयूर विहार फेस-1 की पुलिस की कार्रवाई और भूमिका की जांच कराई जाए.'

त्रिलोकपुरी दंगा मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खि‍लाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इसके अलावा जिन 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया उनमें 32 मुस्लिम हैं. एसडीपीआई नेता अजीम खान ने कहा, 'हमने इलाके के कई लोगों से बात की. मुस्लिमों को केवल सड़कों से ही नहीं बल्कि उनके घरों से भी दबोचा गया.'

खान ने कहा, 'एक मुस्लिम महिला ने बताया कि 25 अक्टूबर करीब 3:30 बजे पुलिसकर्मी जबरन उसके घर में घुस गए और उसके पति और देवर को पीटा. इसके बाद पुलिस उन दोनों को अपने साथ ले गई.' अजीम खान ने दावा किया है कि उस महिला और घर में मौजूद बच्चों को भी पुलिसकर्मियों ने पीटा.'

Advertisement

तीन सदस्यीय दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमर अहमद ने बताया की शिकायत की जांच शुरू हो गई है. सदस्यों ने त्रिलोकपुरी के लोगों से दंगों के दौरान अपने अनुभव भी साझा करने को कहा है. शुरुआती जांच के बाद आयोग को मिली शिकायत पुलिस को भी पहुंचाई जाएगी.

Advertisement
Advertisement