scorecardresearch
 

चार दिनों की अमेरिकी यात्रा पर जाएंगे चिदंबरम

गृहमंत्री पी चिंदबंरम की वॉशिंगटन यात्रा का असल मकसद आतंक के मुद्दे पर पाकिस्तान की हीलाहवाली का पर्दाफाश करना है.

Advertisement
X

गृहमंत्री पी चिंदबंरम की वॉशिंगटन यात्रा का असल मकसद आतंक के मुद्दे पर पाकिस्तान की हीलाहवाली का पर्दाफाश करना है.

चार दिनों की अमेरिकी यात्रा पर जाएंगे चिदंबरम
चिदंबरम की चार दिनों की अमेरिका यात्रा का सबसे प्रमुख एजेंडा है पाकिस्तान की सरजमीं से चल रहे आंतकवाद के खिलाफ भारत और अमेरिका का संयुक्त मोर्चा सामने आए. चिदंबरम मुंबई हमले की साजिश रचने वालों के खिलाफ पाकिस्तान के समुचित कार्रवाई नहीं करने के मुद्दे को भी अमेरिका के सामने रखेंगे. पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे को पूरी तरह नष्ट करने का मसला भी उनके एजेंडा में शामिल है.

हिलेरी क्लिंटन से होगी मुलाकात
इस दौरे में अमेरिका के आंतरिक मामलों के मंत्री केन सालाजार, अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेम्स जोन्स के साथ चिदंबरम की मुलाकात का भी कार्यक्रम तय है. एफबीआई समेत खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों से भी उनकी मुलाकात होगी.

Advertisement
Advertisement