scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ में भाजपा को पूर्ण बहुमत

छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना का काम पूरा हो चुका है. यहां भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है. भाजपा ने 50, कांग्रेस ने 38, बसपा ने 2 सीटें प्राप्‍त की हैं. मुख्‍यमंत्री रमन सिंह की बेदाग छवि ने मतदाताओं को काफी प्रभावित किया.

Advertisement
X
डॉक्‍टर रमन सिंह
डॉक्‍टर रमन सिंह

छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना का काम पूरा हो चुका है. यहां भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है. भाजपा ने 50, कांग्रेस ने 38, बसपा ने 2 सीटें प्राप्‍त की हैं. मुख्‍यमंत्री रमन सिंह की बेदाग छवि ने मतदाताओं को काफी प्रभावित किया.

इन चुनावों में:

  • वर्तमान  मुख्‍यमंत्री और भाजपा के रमन सिंह ने राजनंदगांव से पार्टी को जीत दिलाई.
  • छत्तीसगढ़ के पहले मुख्‍यमंत्री और कांग्रेसके अजित जोगी मारवाही से जीत चुके हैं.
  • कोटा से अजीत जोगी की पत्‍नी और कांग्रेस की रेनू जोगी ने जीत का पताका फहराया.
  • बिलाईगढ़ से कांग्रेस के डा.शिवकुमार दहरिया जीत चुके हैं.
  • दांतेवाड़ा से कांग्रेस के महेंद्र कर्मा हार चुके हैं.
  • भाजपा के युद्धवीर सिंह जूदेव चंद्रपुर से जीते.
  • कांग्रेस के अग्नि चंद्राकर महासमुंद से जीत चुके हैं.
  • खुज्‍जी से कांग्रेस के भोला राम साहू जीत चुके हैं.
  • सक्ति से कांग्रेस की सरोज मनहरन राठौड़ जीत चुकी हैं.
  • धारसिवा से भाजपा के देवी भाई पटेल जीत चुके हैं.
  • भाजपा के रामजी भारती डोंगरगढ़ से जीत चुके हैं.
  • खैरागढ़ से भाजपा की कोमल जंगेल जीत चुकी हैं.
  • डुंगरगांव से भाजपा के खेडुराम साहु जीत चुके हैं.
  • कांग्रेस की लेखमा कवसी कोंट से जीत चुके हैं.
  • मोहला-मनपुर से कांग्रेस के शिवराज सिंह जीत चुके हैं.
  • Advertisement
    Advertisement