scorecardresearch
 
Advertisement

बिग बॉस 13 में पहुंचीं गोविंदा की भांजी, घर में मांजेंगी बर्तन

aajtak.in | 30 सितंबर 2019, 12:14 AM IST

बिग बॉस के 13वें सीजन का प्रीमियर शुरू हो चुका है. सलमान खान ने शानदार अंदाज में इस शो का आगाज किया. इस बार के सीजन में कई सेलेब्स की एंट्री हो चुकी है जिनमें पारस छाबड़ा, सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई जैसे मशहूर टीवी सितारों अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं. इसके अलावा जम्मू और कश्मीर से भी दो प्रतियोगी अभी तक शो में एंट्री करा चुके हैं. 

 

11:49 PM (6 वर्ष पहले)

बिग बॉस के सभी प्रतियोगियों ने की घर में धमाकेदार एंट्री

Posted by :- Vishu Sejwal
बिग बॉस के सभी प्रतियोगियों की शानदार एंट्री हो गई है. घर में पहले दिन से ही घमासान की उम्मीद की जा रही है. इस बार शो में घर की मालकिन के तौर पर अमीषा पटेल भी नजर आएंगी जिससे उम्मीद की जा रही है कि बिग बॉस सीजन 13 में मनोरंजन का जबरदस्त डोज देखने को मिलेगा. 
11:42 PM (6 वर्ष पहले)

बिग बॉस 13 में पहुंचीं गोविंदा की भांजी, अपने भाई कृष्णा के साथ की एंट्री

Posted by :- Vishu Sejwal
बिग बॉस 13 में गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने शिरकत की है. वे मशहूर कॉमेडियन कृष्णा की बहन भी हैं. शो में उन्होंने कृष्णा के साथ ही एंट्री की है. सलमान ने उनसे पूछा कि क्या वे अपना सारा काम खुद ही करती हैं, इस पर आरती ने हामी भरी तो सलमान ने उन्हें घर का काम सौंपते हुए कहा कि उन्हें घर के बर्तन धोने होंगे. इसके बाद आरती को अपने बेड पार्टनर को चुनने का मौका मिला. अबू मलिक और पारस छाबड़ा के बीच हुए कंपटीशन के बाद आरती ने अपने बेड पार्टनर के तौर पर पारस छाबड़ा को चुना.   
11:29 PM (6 वर्ष पहले)

साकी गर्ल कोएना मित्रा ने की बिग बॉस हाउस में एंट्री

Posted by :- Vishu Sejwal
फिल्म मुसाफिर में साकी साकी सॉन्ग पर अपनी परफॉर्मेंस से सुर्खियां बटोर चुकीं एक्ट्रेस कोएना मित्रा ने बिग बॉस हाउस में शिरकत की. उन्होंने अपने सफर के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं 17 साल की उम्र से कोलकाता से बाहर हूं और मुंबई में एक स्थापित करियर बनाने में कामयाब रही हूं. सलमान ने भी माना कि कोएना के आने से घर का माहौल काफी दिलचस्प हो जाएगा. कोएना ने अपने बेड पार्टनर के तौर पर कश्मीर के कंटेट्स्टेंट असीम रियाज को चुना. उन्होंने पहले सिद्धार्थ शुक्ला को चुना था लेकिन इसके बाद एक पोल डांस हुआ जिसमें सभी मेल कंटेस्टेंट्स ने शिरकत की. कोएना ने असीम को उनकी डांसिंग परफॉर्मेंस के बाद अपना बेड पार्टनर चुन लिया. 
11:14 PM (6 वर्ष पहले)

अमीषा पटेल ने की घर में एंट्री, दी शानदार परफॉर्मेंस

Posted by :- Vishu Sejwal
बिग बॉस 13 में अमीषा पटेल घर की मालकिन के तौर पर नजर आएंगी. वे इस शो में घरवालों की हरकतों पर नज़रें रखेंगी और वे जब चाहेंगी तब घर के अंदर आ-जा सकेंगी. अमीषा बिग बॉस में अपने इस रोल के साथ ही काफी उत्साहित नज़र आईं.

Advertisement
11:09 PM (6 वर्ष पहले)

एक और टीवी एक्ट्रेस आईं बिग बॉस के घर में, दलजीत कौर ने की शिरकत

Posted by :- Vishu Sejwal
बिग बॉस के के घर में टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की एंट्री हुई. वे हाल ही में जी टीवी के सीरियल 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' में नजर आ आईं थीं. खबरों के मुताबिक एक्ट्रेस ने बिग बॉस में एंट्री करने के लिए सीरियल को अलविदा कह दिया था. दलजीत की शादी शालीन भनोट से हुई थी लेकिन दोनों के बीच जबरदस्त विवाद हुए थे जिसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था.
10:44 PM (6 वर्ष पहले)

बिग बॉस के घर में हुई पंजाब की 'कटरीना' की एंट्री

Posted by :- Vishu Sejwal
बिग बॉस के घर में शहनाज कौर गिल की एंट्री हुई. वे पंजाबी एक्ट्रेस और सिंगर हैं. उन्होंने सलमान से रिक्वेस्ट की कि वे उनके साथ सलमान-कटरीना की ही फिल्म का मशहूर गाना गुनगुनाए. इसके बाद सलमान ने शहनाज के साथ इस गाने पर रोमांटिक डांस भी किया. वही शेफाली और शहनाज के बीच हल्की फुल्की नोकझोंक भी देखने को मिली. 
10:34 PM (6 वर्ष पहले)

बिग बॉस में हुई न्यूज एंकर की एंट्री

Posted by :- Vishu Sejwal
बिग बॉस के घर में न्यूज एंकर शेफाली बग्गा ने एंट्री की है. शेफाली ने सलमान को बताया कि वे किस तरीके से घर में चीजों को हैंडल करने वाली हैं. वही सलमान ने कहा कि घर में शेफाली के आने से बिग बॉस के घर से खास ब्रेकिंग न्यूज मिलती रहेगी. 
9:56 PM (6 वर्ष पहले)

रश्मि देसाई की धमाकेदार एंट्री

Posted by :- Puneet Saini
रश्मि देसाई ने बिग बॉस के घर में एंट्री कर ली है. रश्मि टीवी का जनामाना चेहरा हैं. भोजपुरी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रश्मि देसाई का रियल नेम दिव्या देसाई है. रश्मि उतरन जैसे धारावाहिकों के लिए मशहूर रही हैं. रश्मि ने नेगेटिव रोल्स किए और इनसे उन्हें पर्याप्त पॉपुलैरिटी मिली, साथ ही वह अपने को-स्टार नंदिश संधू के साथ रिलेशनशिप में रहने के लिए भी चर्चा में रहीं. शो खत्म होने के साथ ही उन्होंने शादी कर ली लेकिन बाद में तलाक भी हो गया.भोजपुरी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रश्मि देसाई का रियल नेम दिव्या देसाई है. रश्मि उतरन जैसे धारावाहिकों के लिए मशहूर रही हैं. रश्मि ने नेगेटिव रोल्स किए और इनसे उन्हें पर्याप्त पॉपुलैरिटी मिली, साथ ही वह अपने को-स्टार नंदिश संधू के साथ रिलेशनशिप में रहने के लिए भी चर्चा में रहीं. शो खत्म होने के साथ ही उन्होंने शादी कर ली लेकिन बाद में तलाक भी हो गया.
9:54 PM (6 वर्ष पहले)

किसे मिली किचन की जिम्मेदारी?

Posted by :- Puneet Saini
बिग बॉस के घर में किचन की जिम्मेदारी देवोलीना और सिद्धार्थ शुक्ला को मिली है. दोनों को ब्रेकफास्ट और डिनर बनाना होगा.
Advertisement
9:44 PM (6 वर्ष पहले)

देवोलीना की बिग बॉस में एंट्री

Posted by :- Puneet Saini
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना ने बिग बॉस में एंट्री कर ली है. वह बिग बॉस की सातवीं कंटेस्टेंट हैं. देवोलीना ने सिंगिंग, डांसिंग व एल्बम्स में अपना हाथ आजमाया है. देवोलीना की छवि छोटे पर्दे पर अच्छी रही है लेकिन देखना होगा कि शो पर क्या वह अपनी इस छवि को बनाए रख पाती हैं या हिना खान की तरह अपनी एक नई इमेज लोगों के जेहन में बनाती हैं.
9:40 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Puneet Saini
9:29 PM (6 वर्ष पहले)

बिग बॉस की छठी कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा

Posted by :- Puneet Saini
बिग बॉस के छठे कंटेस्टेंट के रूप में माहिर शर्मा ने एंट्री की है. नागिन और कुंडली भाग्य जैसे टीवी शोज में काम कर चुकीं माहिरा शर्मा जम्मू की हैं और म्जूयिक वीडियो और कमर्शियल्स में काम कर चुकी हैं. माहिरा न सिर्फ एक टिक टॉक स्टार हैं बल्कि एक सोशल मीडिया सेलेब्रिटी भी हैं. छोटे पर्दे की बात करें तो वह आखिरी बार एमटीवी के शो 'ए डेट टु रिमेंबर' में नजर आई थीं.
9:25 PM (6 वर्ष पहले)

बिग बॉस के पांचवे कंटेस्टेंट असीम रियाज

Posted by :- Puneet Saini
असीम रियाज की बिग बॉस में धमाकेदार एंट्री हो गई है. यूं तो शो पर कई ग्लैमरस चेहरे नजर आने वाले हैं लेकिन बात करें इस बार के आई कैंडी की तो वो हैं मॉडल असीम रियाज. असीम एक चॉकलेट बॉय हैं जो इस शो की फीमेल कंटेस्टेंट्स के लिए इंट्रेस्ट हो सकते हैं. वह एक फिटनेस मॉडल हैं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाती हैं.
9:19 PM (6 वर्ष पहले)

अबु मलिक की एंट्री

Posted by :- Puneet Saini
बिग बॉस 13 में अबु मलिक की एंट्री हो गई है. अनु मलिक के भाई अबु मलिक ने धमाकेदार एंट्री की. अबु मलिक चर्चित म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक के छोटे भाई हैं. अबु कुछ हद तक अपने बड़े भाई की तरह दिखते हैं और वह एक बड़े चर्चित म्यूजिक कंपोजर और शो ऑर्गनाइजर हैं. अबु ने एक किताब लिखी है जिसका नाम Rantings है.
Advertisement
9:13 PM (6 वर्ष पहले)

घर के तीसरे कंटेस्टेंट बने पारस छाबड़ा

Posted by :- Puneet Saini
बिग बॉस में टीवी एक्टर पारस छाबड़ा की धमाकेदार एंट्री हुई. पारस रिएलिटी टीवी शोज और कुछ फिल्मों में काम कर चुके पारस अपने अफेयर्स को लेकर काफी सुर्खियां बटोरते रहे हैं. दिल्ली का ये एक्टर स्प्लिट्सविला 5 का विनर रहा है और एक्ट्रेस सारा खान के साथ लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहा है.

बाद में पारस पवित्र पुनिया को लेकर चर्चा में आ गए, और अब वह आकांक्षा पुरी को डेट कर रहे हैं. पारस की जिंदगी विवादों से भरी रही है और बिग बॉस 13 में वह बहुत मसाला क्रिएट करते नजर आ सकते हैं.

9:10 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Puneet Saini
सिद्धार्थ बने घर का हिस्सा...
9:08 PM (6 वर्ष पहले)

सलमान खान के कारण बिग बॉस में सिद्धार्थ की एंट्री

Posted by :- Puneet Saini
बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ डे की धमाकेदार एंट्री हुई. सिद्धार्थ पेशे से लेखक हैं और वह सलमान खान के दबंग शो लिखते रहे हैं. सिद्धार्थ ने बताया कि बिग बॉस में आने का सिर्फ सलमान कारण हैं.
9:06 PM (6 वर्ष पहले)

सिद्धार्थ को खुद बनाना होगा खाना

Posted by :- Puneet Saini
सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला से किचन का जिक्र किया. हालांकि सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा कि उन्होंने कभी खाना नहीं बनाया है. सलमान ने सिद्धार्थ को साफ कह दिया है कि उन्हें यहां खुद खाना बनाना पड़ेगा.
9:04 PM (6 वर्ष पहले)

बिग बॉस में हुई सिद्धार्थ शुक्ला की एंट्री

Posted by :- Puneet Saini
बिग बॉस में टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की एंट्री हो गई है. सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला को बुलाया है.  सिद्धार्थ शुक्ला ने 'सेक्सी बॉय' गाने पर पर्फोर्म किया.
Advertisement
8:59 PM (6 वर्ष पहले)

शुरू हुआ बिग बॉस

Posted by :- Puneet Saini
बिग बॉस के 13वें सीजन का आगाज हो गया है. सलमान खान की धमाकेदार एंट्री टीवी के सबसे बड़ा शो शुरू हो गया है.
8:49 PM (6 वर्ष पहले)

देवोलीना की एंट्री का शिल्पा शिंदे से है खास कनेक्शन

Posted by :- Puneet Saini
पिछले साल बिग बॉस की कंटेस्टेंट रहीं शिल्पा शिंदे और इस साल घर में एंट्री करने जा रहीं देवोलीना के बीच एक खास कनेक्शन है. दरअसल, शिल्पा शिंदे की तरह देवोलीना भी बिग बॉस के घर में किसी धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस के साथ नहीं, बल्कि वो अपने शो साथ निभाना साथिया के फेमस कैरेक्टर गोपी बहू के लुक में शो में एंट्री करेंगी.
8:33 PM (6 वर्ष पहले)

वाजिद खान की भी होगी शो में एंट्री?

Posted by :- Puneet Saini
म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान के भी शो में एंट्री की चर्चा हो रही है. प्रोमो में फराह खान और सिंगर नेहा कक्कड़ म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान का परिचय देती हैं. फराह प्रोमो कहती हैं कि वह एक इरिटेटिंग कैरेक्टर है. जबकि नेहा उन्हें किंग ऑफ वर्ड्स बताती हैं. हालांकि वीडियो थोड़ी धुंधली है लेकिन वाजिद को डेनिम जैकेट में डांस करते देखा जा सकता है.
8:27 PM (6 वर्ष पहले)

शो में ऐसी होगी अबु मलिक की एंट्री

Posted by :- Puneet Saini
बिग बॉस के घर में अबु मलिक आ रहे हैं. कलर्स टीवी ने उनकी एंट्री का प्रोमो भी रिलीज कर दिया है. वीडियो में अबु मलिक का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है, लेकिन शो में उनकी एंट्री की खबरें सामने आ चुकी हैं. बिग बॉस के घर में अनु मलिका के भाई अबु मलिक की एंट्री तय मानी जा रही है.
8:24 PM (6 वर्ष पहले)

रश्मि देसाई का वीडियो वायरल

Posted by :- Puneet Saini
बिग बॉस के ग्रैंड प्रीमियर नाइट की वायरल हो रही वीडियो में रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्यजी और सिद्धार्थ शुक्ला सिजलिंग परफॉर्मेंस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि वीडियो में रश्मि देसाई का चेहरा तो ज्यादा दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन देखकर ये साफ जाहिर हो रहा है कि इस बार शो में रश्मि देसाई का आना तो तय ही है.
Advertisement
8:13 PM (6 वर्ष पहले)

घर में धमाकेदार एंट्री करेंगे सिद्धार्थ शुक्ला

Posted by :- Puneet Saini
बिग बॉस में टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला बतौर कंटेस्टेंट शामिल होंगे. सिद्धार्थ की शो में धमाकेदार एंट्री होगी. सिद्धार्थ की एंट्री भी लीक हो गई है.
8:07 PM (6 वर्ष पहले)

क्यों खास है बिग बॉस का 13वां सीजन?

Posted by :- Puneet Saini
टेलीविजन इंड्स्ट्री का सबसे बड़ा शो बिग बॉस सीजन 13 आज 29 सितंबर से रात 9  बजे से शुरू होने जा रहा है. शो शुरू होने में सिर्फ एक घंटे का समय बचा है. बिग बॉस लवर शो के प्रीमियर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि इस बार दर्शकों को बिग बॉस 13 में कई नई चीजें देखने मिलेंगी.
8:06 PM (6 वर्ष पहले)

1 घंटे में शुरू होगा बिग बॉस

Posted by :- Puneet Saini
बिग बॉस का 13वां सीजन शुरू होने में सिर्फ 1 घंटे का समय बचा है. फैंस में कंटेस्टेंट को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है, लेकिन सिर्फ एक घंटे में सब साफ हो जाएगा.
8:01 PM (6 वर्ष पहले)

अनवेशी जैन की जगह आएंगे अबु मलिक

Posted by :- Puneet Saini
बिग बॉस में टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई और देवोलीना की एंट्री लगभग तय मानी जा रही है. इसके अलावा बिग बॉस में अनु मलिक के भाई अबु मलिक भी नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अबु मलिक की एंट्री अनवेशी जैन को रिप्लेस कर हो रही है.
7:31 PM (6 वर्ष पहले)

गोरेगांव में बना है बिग बॉस का घर

Posted by :- Puneet Saini
यह पहली बार हुआ है जब बिग बॉस के सीजन 13 का सेट मुंबई स्थित गोरेगांव की फिल्म सिटी में बनाया गया है. इससे पहले के सभी सीजन लोनावला में शूट हुए हैं. इसके अलावा इस बार शो की थीम म्यूजियम रखी गई है.
Advertisement
7:30 PM (6 वर्ष पहले)

प्लास्टिक के बिना बना है बिग बॉस का नया घर

Posted by :- Puneet Saini
बिग बॉस 13 की सबसे ज्यादा खास बात ये है कि इस बार बिग बॉस के घर को बनाने में प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया गया है. ओमंग कुमार ने घर को बिना प्लास्टिक के ही बेहद कलरफुल और वाइब्रेंट लुक दिया है.
7:28 PM (6 वर्ष पहले)

सलमान और माधुरी की पर्फोर्मेंस

Posted by :- Puneet Saini
बिग बॉस में माधुरी दीक्षित और सलमान खान की भी धमाकेदार पर्फोर्मेंस होगी. सलमान और माधुरी फिल्म साजन के गाने पर थिरकेंगे. इसका प्रोमो सामने आ चुका है.
7:26 PM (6 वर्ष पहले)

बिग बॉस के शो में अमीषा पटेल

Posted by :- Puneet Saini
एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी शो का हिस्सा होंगी. शो में उनका क्या रोल होगा, इसे लेकर अभी तक सस्पेंस बरकरार था, लेकिन अब बिग बॉस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शो का एक प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें हिंट दिया गया है कि वह सभी कंस्टेंस्टेंट्स पर नजर रखेंगी.
Advertisement
Advertisement