आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिनयान और उनके परिवार के सभी सदस्य कोरोना वायरस की चपेट में हैं. पाशिनयान ने एक फेसबुक पोस्ट में ये जानकारी दी थी. इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्मेनिया के पीएम को टैग करते हुए एक ट्वीट कर उन्हें और उनके परिवार को इस संक्रमण से जल्दी ठीक होने की कामना की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, कोरोना महामारी की इस मुश्किल समय में आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिनयान और उनके परिवार के जल्दी से ठीक होने की कामना करता हूं. कोविड- 19 के खिलाफ लड़ाई में भारत आर्मेनिया के साथ है.
In this difficult time of COVID-19 pandemic, wishing Armenian PM @NikolPashinyan and his family a speedy recovery. India stands with Armenia in the fight against COVID-19.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 1, 2020
आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिनया ने एक फेसबुक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनमें कोरोना के लक्षण नहीं थे, लेकिन उन्होंने सैन्य इकाइयों का दौरा करने से पहले कोरोना वायरस की जांच कराने का फैसला किया था. जब टेस्ट रिपोर्ट आई तो निकोल पाशिनयान कोरोना पॉजिटिव पाए गए. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने घर से काम करने को कहा.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
दुनिया भर के ज्यादातर देश कोरोना वायरस जैसी महामारी की चपेट में है. दुनिया भर में इस संक्रमण के चपेट में 62 लाक 26 हजार 409 लोग हैं. वहीं इस संक्रमण की चपेट में आने से दुनिया भर के अब तक 3 लाख 73 हजार 883 लोगों की मौत हो चुकी है.
भारत के आंकड़ों की बात करें तो यहां कोरोना की चपेट में 1 लाख 90 हजार 535 लोग हैं. अब तक 91 हजार 819 लोग इस बीमारी से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. वहीं इससे अब तक 5 हजार 394 लोगों की मौत हो चुकी है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें