राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में शांति और सौहार्द बनाये रखने की अपील करते हुये कहा कि राज्य सरकार गुर्जर, रेबारी, बंजारा, गाडिया, लुहार समुदाय के आरक्षण के प्रति पूर्ण संवेदनशील है.
गहलोत ने आरक्षण प्रकरण का सौहार्दपूर्वक हल निकालने के लिये गृहमंत्री धारीवाल की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय मंत्रियों की समिति गठित कर गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को इस समिति से बातचीत करने के लिये आमंत्रित किया है.
गहलोत ने उदयपुर संभाग दौरे से लौटने के तुरंत बाद उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य में कानून व्यवस्था की गहन समीक्षा की. गुर्जर, रेबारी, गाडिया, लुहार, बंजारा आरक्षण मामले में उच्च न्यायालय के आदेश पर राज्य सरकार द्वारा विधि एवं न्याय विभाग तथा महाधिवक्ता से राय ली गयी है.
गहलोत ने निर्देश दिये कि विशेष पिछड़ा वर्ग की अन्य लंबित मांगों पर गौर कर मुख्य सचिव उन मांगों की प्रभावी समीक्षा एवं निगरानी आरक्षण मसले का सौहार्दपूर्वक समाधान निकालने के लिये राज्य सरकार ने जिला कलेक्टर भरतपुर के माध्यम से गुर्जर नेता कर्नल किरोडी सिंह बैंसला से आग्रह किया है कि वह तीन मंत्रियों की समिति से इस संदर्भ में बातचीत कर सहयोग दें. समिति में गृह मंत्री शांति धारीवाल, उर्जा मत्री डा. जितेंद्र सिंह एवं व परिवहन मंत्री बृजकिशोर शर्मा शामिल हैं.