scorecardresearch
 

मुंबई के कई इलाकों में पानी की किल्लत

मुंबई के कई नए इलाकों में मंगलवार को पानी नहीं आ रहा है. इनमें कालबादेबी, सीपी टैंक, गिरगांव, खेतवाड़ी मुंबई सेंट्रल, ताड़देव, बांद्रा, खार और बीकेसी के इलाके शामिल हैं.

Advertisement
X

मुंबई के कई नए इलाकों में मंगलवार को पानी नहीं आ रहा है. इनमें कालबादेबी, सीपी टैंक, गिरगांव, खेतवाड़ी मुंबई सेंट्रल, ताड़देव, बांद्रा, खार और बीकेसी के इलाके शामिल हैं.

सोमवार से शुरू हुई इस कटौती की वजह से कोलाबा, नरीमन प्वाइंट, चर्चगेट और मालाबार हिल जैसे इलाकों में पानी की दिक्कत हो रही है. ये कटौती पाइप लाइन की मरम्मत की वजह से हो रही है. मरम्मत का ज्यादातर काम अंडरग्राउंड पाइपलाइन का है. बीएमसी का दावा है कि पाइप की मरम्मत के बाद पानी की सप्लाई में सुधार होगा.

Advertisement
Advertisement