सोमवार को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल जन लोकपाल विधेयक के लिए गठित कमेटी पर दिए गए अपने बयान पर घिरते नजर आए.
उनके बयान पर अन्ना हजारे ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर सिब्बल को लगता है कि कमेटी से कुछ नहीं होगा, तो उन्हें कमेटी से इस्तीफा दे देना चाहिए. इसके बाद सिब्बल ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने कमेटी के प्रति अविश्वास वाली कोई बात नहीं की है.