scorecardresearch
 

राजस्थान: LDC पेपर लीक के बाद हाईकोर्ट ने रद्द की परीक्षा, आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान में रीट का पेपर लीक कर बेचने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी राजू ने परीक्षा अभ्यर्थियों को लाखों रुपयों में पेपर बेचा था. 

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर हुआ था लीक
  • 13 मई से 16 मई तक होनी थी परीक्षा

राजस्थान हाईकोर्ट ने एलडीसी क्लर्क की परीक्षा में पेपर लीक की शिकायत के बाद परीक्षा रद्द कर दी. राजस्थान की सबसे बड़ी टीचर भर्ती परीक्षा यानी रीट का पेपर लीक कर बेचने वाला मुख्य आरोपी राजू इराम बीकानेर से गिरफ्तार किया गया है.

दौसा में पेपर लीक की शिकायत की गई थी. जालोर के रहने वाले राजू ने परीक्षा अभ्यर्थियों को लाखों रुपयों में पेपर बेचा था. जालोर पुलिस की सूचना पर बीकानेर पुलिस ने नोखा के मुकाम से उसे गिरफ्तार किया.

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर हुआ था लीक
गौरतलब है कि पिछले दिनों राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. जिसके बाद परीक्षा को रद्द करना पड़ा था. 14 मई की द्वितीय पारी के पेपर को समय से पहले खोले जाने के कारण इस पेपर को आउट हुआ माना गया था. द्वितीय पारी में करीब पौने तीन लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. 

13 मई से 16 मई तक होनी थी परीक्षा
बता दें कि राजस्थान पुलिस के कई जिला/यूनिट/बटालियन में कुल 4438 पदों पर भर्ती निकली थी. 13 मई से 16 मई तक होने वाली इस परीक्षा में 18 लाख 86 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement