scorecardresearch
 

पंजाब में फिर गरमाएगी राजनीति, लोकसभा चुनाव से पहले नगर निगम चुनावों की तैयारियां शुरू

राज्य सरकार ने चुनाव की अधिसूचना जारी करते हुए राज्य चुनाव आयोग को चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है. राज्य की 39 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव और 27 नगर पंचायतों और नगर परिषदों के उपचुनाव 1 नवंबर से 15 नवंबर के बीच में आयोजित किए जाएंगे. नगर निगम और निकाय चुनाव राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार की प्रतिष्ठा और लोकप्रियता की परीक्षा समझा जा रहा है.

Advertisement
X
1 नवंबर से 15 नवंबर के बीच चुनाव होंगे (प्रतीकात्मक तस्वीर)
1 नवंबर से 15 नवंबर के बीच चुनाव होंगे (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पंजाब में नगर नियम और नगर निकाय चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. नवंबर के पहले और दूसरे हफ्ते में चुनाव होने हैं. हालांकि राज्य के पांच बड़े नगर निगमों के चुनावों की तारीखों की घोषणा बाद में होंगी. कारण, इन क्षेत्रों में डेलिमिटेशन यानी परिसीमन की प्रक्रिया चल रही है. वहीं राज्य की 39 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव और 27 नगर पंचायतों और नगर परिषदों के उपचुनाव 1 नवंबर से 15 नवंबर के बीच में आयोजित किए जाएंगे.

दरअसल, राज्य सरकार ने चुनाव की अधिसूचना जारी करते हुए राज्य चुनाव आयोग को चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है. पंजाब के अमृतसर, पटियाला, जालंधर, लुधियाना और फगवाड़ा नगर निगमों के चुनाव बाद में होंगे क्योंकि इन शहरों में डेलिमिटेशन की प्रक्रिया चल रहीं है. नगर निगम और निकाय चुनाव राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार की प्रतिष्ठा और लोकप्रियता की परीक्षा समझा जा रहा है.

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने राज्य की 117 में से 92 सीटों जीतकर रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन सरकार बनने के तीन महीने के भीतर ही सरकार की साख गिरती दिखाई दी क्योंकि मुख्यमंत्री के गृह जिले संगरूर में पार्टी लोकसभा उप–चुनाव हार गई थी. लेकिन मई महीने में लोकसभा का जालंधर उपचुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी ने अपनी लोकप्रियता का फिर से परिचय दिया था.

Advertisement

अब निकाय चुनावों को लोकसभा का सेमीफाइनल समझा जा रहा है. क्योंकि यह चुनाव राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे हैं. एक तरफ जहां इन चुनावों से आम आदमी पार्टी की सरकार की लोकप्रियता आंकी जाएगी. वहीं दूसरे राजनीतिक दल भी अपना वर्चस्व दिखाएंगे.

Advertisement
Advertisement