जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरान घाटी में 22 अप्रैल को आतंकवादियों की ओर से किए गए हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे. इस हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप जिलों में हाई अलर्ट है. पंजाब के फिरोजपुर कैंट में भारतीय सेना द्वारा ब्लैकआउट रिहर्सल किया गया.
पंजाब में ब्लैकआउट रिहर्सल
पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच भारत की ओर से सुरक्षा तैयारियां तेज कर दी गई हैं. इसी क्रम में भारतीय सेना की फिरोजपुर छावनी में आज (रविवार) को रात 9 बजे से 9 बजकर 30 मिनट तक ब्लैकआउट रिहर्सल किया गया.
ब्लैकआउट रिहर्सल के दौरान किसी भी व्यक्ति को घर की कोई भी बाहरी लाइट जलाने की अनुमति नहीं थी. पूरे इलाके को अंधेरे में रखा गया. अगर किसी व्यक्ति की कार की भी लाइट चली दिखी गई, उसे भी बंद करवा दिया गया.
इस रिहर्सल में लोगों से कहा गया था कि वे अपने घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की लाइटें आधे घंटे के लिए बंद रखें, ताकि यह देखा जा सके कि ब्लैकआउट का प्रोटोकॉल कितना प्रभावी है.
ब्लैकआउट रिहर्सल का मकसद क्या?
भारतीय सेना की ओर से ब्लैकआउट रिहर्सल को लेकर जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया था. इसमें बताया गया था कि इसका मकसद युद्ध जैसे हालात में ब्लैकआउट प्रक्रिया की प्रभावशीलता और तत्परता की जांच करना है.
फिरोजपुर कैंट थाना के एसएचओ ने क्या कहा?
फिरोजपुर कैंट थाना के एसएचओ गुरजंट सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि रात 9 बजे से 9 बजकर 30 मिनट तक ब्लैकआउट रिहर्सल किया गया. सीनिया अधिकारियों के आदेश के अनुसार, लाइटें पूरी तरह बंद कर दी गईं. अगर कोई वाहन का लाइट जला हुआ मिला तो उसे बंद करवाया गया.
ब्लैकआउट रिहर्सल पर स्थानीय से बातचीत
फिरोजपुर कैंटोनमेंट में सुरक्षा प्रोटोकॉल जांचने के लिए ब्लैकआउट रिहर्सल हुई, जिसके तहत आधे घंटे तक लाइटें बंद रखी गईं. स्थानीय निवासी कुलबीर सिंह ने ब्लैकआउट रिहर्सल का समर्थन किया. सीमावर्ती जिला होने के कारण हुए इस अभ्यास में लोगों ने सुरक्षाबलों का पूरा साथ दिया.
पहलगाम मामले में क्या है अपडेट?
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ चौतरफा घेराबंदी कर दी है, जिसमें सैन्य, कूटनीतिक और आर्थिक मोर्चे शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेतावनी दी है कि "आतंकियों की बची खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है" और साजिशकर्ताओं को "उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी". भारत ने सिंधु जल संधि स्थगित करने, व्यापार रोकने, एयरस्पेस बंद करने जैसे कदम उठाए हैं और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भी पाकिस्तान को घेरने की तैयारी कर रहा है.