पंजाब के फिरोजपुर में ऐसी घटना सामने आई है, जो दिल दहला देने वाली है. यहां पिता ने अपनी बेटी के अफेयर के शक में इतना खौफनाक कदम उठाया कि कलेजा कांप जाए. शक था कि बेटी के किसी युवक से नाजायज संबंध हैं. इसी को लेकर पिता ने बेटी के हाथ बांधे और नहर में धक्का दे दिया. इस खौफनाक करतूत का वीडियो भी आरोपी ने खुद बनाया, जो वायरल है. इस मामले की खबर किसी रिश्तेदार ने पुलिस को दी.
फिरोजपुर के सुरजीत सिंह नाम के आरोपी ने अपनी बेटी पर कई दिनों से नजर रखी थी. सुरजीत ने पुलिस के सामने बयान में कहा कि उसे शक था कि बेटी का गांव के ही किसी युवक से अफेयर है. कई बार बेटी को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं मानी तो गुस्सा हैवानियत में बदल गया.
यहां देखें Video
वारदात वाले दिन सुरजीत सिंह ने पहले बेटी के हाथ रस्सी से बांध दिए, फिर उसे रात में नहर के किनारे ले गया. इस दौरान उसकी पत्नी भी साथ थी. बेटी रो रही थी, लेकिन सुरजीत का दिल नहीं पसीजा. नहर किनारे पहुंचते ही उसने अपना मोबाइल निकाला और वीडियो रिकॉर्डिंग चालू कर दी. उसके मोबाइल कैमरे में वह खौफनाक पल कैद हो गया.
यह भी पढ़ें: पति पर अत्याचार, अवैध संबंध और बेटी की हत्या... दिल दहला देगी इस बेरहम मां की खौफनाक करतूत
बाप अपनी बेटी के बंधे हुए हाथों को पकड़कर नहर के किनारे ले गया और अंधेरे में उसे धक्का दे दिया. इसी के साथ वह बाय-बाय बोलने लगा. बेटी चीख भी नहीं पाई और तेज धाराओं में बह गई. जब हैवान बने बाप ने बेटी को धक्का दे दिया तो सामने खड़ी बेटी की मां रो पड़ी, कहने लगी- मेरी बेटी कहां चली गई.
वीडियो वायरल, रिश्तेदार ने खोला राज
यह झकझोर देने वाली कहानी सामने तब आई, जब आरोपी पिता का बनाया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसी के साथ लड़की के किसी रिश्तेदार ने पूरे मामले की खबर पुलिस को दे दी. जब पुलिस तक वीडियो पहुंचा तो तुरंत कार्रवाई शुरू की गई.
एसएसपी भूपिंदर सिंह सिद्धू का कहना है कि आरोपी पिता सुरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.
पुलिस टीमें लगातार नहर में लड़की की तलाश कर रही हैं. गोताखोरों की मदद से नहर को खंगाला जा रहा है, लेकिन अब तक लड़की का कोई सुराग नहीं मिला है. गांव में हर कोई यह सोचकर सहमा हुआ है कि आखिर एक पिता अपनी बेटी का गुनाहगार कैसे बन सकता है. क्या रिश्तों में शक इतना गहरा हो सकता है कि इंसान अपना ही खून बहा दे?
सुरजीत सिंह ने पुलिस ने सामने जुर्म कबूल करते हुए कहा कि मैंने अपनी बेटी को समझाया था, लेकिन वह नहीं मानी. इसके बाद मुझे यह कदम उठाना पड़ा. वहीं लड़की की नहर में तलाश जारी है. दो दिन पहले आरोपी पिता ने इस वारदात को अंजाम दिया था. एसएसपी भूपिंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि आरोपी पिता सुरजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना का वीडियो भी सामने आया था. जांच की जा रही है. आरोपी पुलिस हिरासत में है. जब आरोपी से पूछा गया तो उसने कहा कि मैंने अपनी बेटी को समझाया था, लेकिन वह नहीं मानी, जिसके बाद मुझे यह कदम उठाना पड़ा.