अखिलेश यादव की जिंदगी पर लिखी गई किताब- 'अखिलेश यादव - विंड्स ऑफ चेंज' में सुनीता एरन बताती हैं कि- अखिलेश और डिंपल दोस्त से मिलने का बहाना बनाकर एक-दूसरे से छुप-छुपकर मिला करते थे. इसी बीच साल 1996 में अखिलेश आगे की पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया चले गए. प्यार का रूप ले चुकी दोस्ती जारी रही