बंगाल भाजपा को एक और झटका लगता दिख रहा है. केंद्र में बंदरगाह, जहाज व जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने बंगाल बीजेपी का वॉट्सऐप ग्रुप छोड़ दिया है.
बता दें कि बंगाल भाजपा में हाल ही में संगठन में हुए फेरबदल को लेकर वे नाराज चल रहे थे. शांतनु ठाकुर बनगांव से भाजपा के सांसद हैं. मटुआ समुदाय में उनकी काफी अच्छी पकड़ मानी जाती है.
सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री को लगता है कि मटुआ समुदाय और उसके नेताओं को भाजपा ने नजरअंदाज कर दिया है. बंगाल भाजपा के संगठन में हाल में हुए फेरबदल में मटुआ समुदाय के किसी बड़े नेता को कोई प्रमुख पद नहीं मिला है.
मंगलवार को पांच भाजपा विधायक मुकुटमोनी अधिकारी, सुब्रत ठाकुर, अंबिका रॉय, अशोक कीर्तनिया और असीम सरकार ने भी संगठन में फेरबदल पर नाराजगी जताते हुए वॉट्सऐप ग्रुप छोड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने केंद्रीय मंत्री से उनके आवास पर मुलाकात भी की थी.
हालांकि इन विधायकों में से अभी तक किसी ने भी पार्टी नहीं छोड़ी है. नेताओं ने राज्य भाजपा की प्राथमिक नियंत्रण इकाई में मटुआ का प्रतिनिधित्व की मांग की है.
यह पहली बार नहीं है जब बनगांव से बीजेपी सांसद ने पार्टी से अपनी नाराजगी जताई है. सीएए को लागू करने में हो रही देरी पर भी वे नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. ठाकुर की नाराजगी को दूर करने के लिए कैलाश विजयवर्गीय ने उनसे पिछले साल मुलाकात भी की थी. इसके बाद मोदी कैबिनेट में फेरबदल के दौरान उन्हें मंत्री बनाया गया था.
खड़गपुर से भाजपा विधायक ने भी व्हाट्सएप ग्रुप से किया एग्जिट
शांतनु ठाकुर के बाद अब खड़कपुर से बीजेपी विधायक और अभिनेता हिरण चट्टोपाध्याय ने बीजेपी व्हाट्सएप ग्रुप से खुद को अलग कर लिया. सूत्रों के मुताबिक, हिरण ने अपने जानकारों को बताया है कि उनको पार्टी में कोई महत्व नहीं दिया जा रहा है, इसीलिए उन्होंने खुद को व्हाट्सएप ग्रुप से अलग कर लिया है, हालांकि वो पार्टी नहीं छोड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें