केरल के त्रिशूर जिले में कांग्रेस कमेटी को कार्यालय को नया रूप देना भारी पड़ गया. बुधवार को जब पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे तो कार्यालय भगवा रंग में रंगा पाया. जिसका सोशल मीडिया पर मजाक बनने के बाद इस गलती को सुधारा गया. दरअसल, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के चलते राहुल गांधी केरल पहुंचे हैं. आज यहां उनकी यात्रा का चौथा दिन है. इसके मद्देनजर डीजीसी बिल्डिंग को सजाया जा रहा था. इसके लिए इमारत को तिरंगे के रंग में रंगने की योजना थी. लेकिन पेंटरों ने गलती से इसे भगवा रंग में रंग दिया.
उधर, किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जहां कांग्रेस को जमकर ट्रोल किया गया. इसके बाद पार्टी नेताओं को इस गलती का ऐहसास हुआ और उन्होंने इस गलती को सुधारने के लिए भगवा पर हर रंग रंगवा दिया. अब इमारत को हरे और सफेद रंग से रंगा गया है.
तिरुवनंतपुरम में नारायण गुरु को दी श्रद्धांजलि
केरल में राहुल गांधी बुधवार को अपनी यात्रा शुरू करने से पहले तिरुवनंतपुरम में प्रख्यात समाज सुधारक श्री नारायण गुरु को श्रद्धांजलि देने के लिए शिवगिरि मठ पहुंचे. यहां उन्होंने संन्यासियों से मुलाकात की और संत श्री नारायण गुरु को श्रद्धांजलि दी. जानकारी के मुताबिक तिरुवनंतपुरम जिले में तीन दिन गुजारने के बाद कांग्रेस नेता आज अपनी यात्रा के तहत केरल के कोल्लम जिले में पहुंचेंगे.
150 दिनों में 3500 किमी की यात्रा करेंगे राहुल
गौरतलब है कि कांग्रेस 'भारत जोड़ो यात्रा' के माध्यम से अपनी खोई हुई साख हासिल करने की कोशिश में जुटी है. 7 सितंबर से शुरू हुई यह यात्रा दक्षिण भारत के केरल पहुंच चुकी है. कांग्रेस 150 दिनों में 3500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. शहर-शहर पहुंचकर राहुल गांधी भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं. वहीं इसको लेकर बीजेपी भी लगातार राहुल और कांग्रेस को निशाना बना रही है.
(रिपोर्ट: शिबी)