पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर शुरु हुई हिंसा दूसरे इलाकों की तरफ बढ चली है. अब रविवार को नए इलाके हुगली में बवाल हुआ. आरोप है कि बीजेपी नेता दिलीप घोष की रामनवमी शोभायात्रा पर हमला और आगजनी की गई. उपद्रवियों के निशाने पर बीजेपी विधायक बिमान बोस आ गए.