दिल्ली में हुए ब्लास्ट की जांच के दौरान राजधानी को दहलाने वाली कई आतंकी साजिशों का खुलासा हुआ है. जांच में सामने आया है कि आतंकवादी समूह ने दिल्ली के आसपास के इलाकों में अपना ठिकाना बनाया था. ये आतंकवादी पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद के निर्देशन में सक्रिय थे। वे बड़े स्तर पर पैसा जुटा रहे थे और विस्फोटक सामग्री भी इकट्ठा कर रहे थे. इसके अलावा डॉक्टरों को भी इस नेटवर्क से जोड़ा गया था.