अयोध्या राममंदिर के उद्घाटन के बाद पहला मौका है, जब पूरे धूमधाम से रामनवमी मनाई जा रही है. इसके लिए भव्य तैयारियां भी की गईं हैं. लेकिन रामनवमी पर श्रीराम की पोशाक कितनी खास है, इन्हें कैसे तैयार किया गया, कितने दिन लगे इसे तैयार करने में? ये जानने के लिए आजतक ने बात की रामलला के वस्त्रकार मनीष से.