प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयान जिसमें उन्होंने कहा कि ड्रामा नहीं चलेगा बल्कि डिलिवरी जरूरी है, ने विपक्ष में सियासी हलचल पैदा कर दी है. विपक्षी दल इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, जबकि लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी से जब ये सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी करने से साफ इंकार कर दिया.