प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट 2025-26 को 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का बजट बताया. उन्होंने कहा कि यह बजट सेविंग्स, इन्वेस्टमेंट और कंजम्पशन को बढ़ाएगा. मोदी ने कहा कि नूक्लियर एनर्जी में प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देने का निर्णय ऐतिहासिक है. उन्होंने बताया कि 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स से मुक्त कर दिया गया है, जिससे मिडिल क्लास को फायदा होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह बजट देश की वर्तमान आवश्यकताओं के साथ-साथ भविष्य की तैयारी में भी मदद करेगा.