प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे हैं, जहाँ वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9.8 करोड़ किसानों को 22,000 करोड़ रुपये वितरित करेंगे. इस योजना से बिहार के 1,600 करोड़ रुपये के लाभांश से किसान बहुत लाभान्वित होंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हैं. इस बीच विपक्ष ने इस आधिकारिक दौरे को चुनावी प्रचार बताया है.