पाकिस्तान में एक ओर हैं इमरान खान जो सरकार को घेर रहे हैं और दूसरी ओर है सरकार और सेना जो इमरान खान को लेकर परेशान है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई चीफ इमरान खान पर हुए हमले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी खूब हो रही है. इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के नेता फवाद चौधरी ने कहा कि जब भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि उन्हें समझ नहीं आता कि पाकिस्तान में किस से बात की जाए, तो कोई जवाब नहीं दिया जाता है.