मौसम विभाग ने साइक्लोन मोंथा के लैंडफॉल से पहले चेतावनी जारी की है. तटीय राज्यों में भारी बारिश और तेज हवाओं का रेड अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कई तटीय राज्यों में भारी से अति भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है. बताया जा रहा है कि लैंडफॉल के बाद तूफान की रफ्तार जो कि लैंडफॉल के वक्त 100-110 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी वो और बढ़ जाएगी.