योग गुरु बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 'प्रधानमंत्री प्रतिभा पुरस्कार' की घोषणा की है. इस पुरस्कार के तहत सीबीएसई और स्टेट बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को नकद पुरस्कार दिया जाएगा. पुरस्कार राशि ₹11,000 से लेकर ₹51,000 तक होगी. बाबा रामदेव ने कहा कि विश्व के अर्थशास्त्री भी मानते हैं कि 250 सालों में ईस्ट इंडिया कंपनी और कुछ विदेशी आक्रांताओं ने देश के करीब 100 ट्रिलियन डॉलर से अधिक की आर्थिक लूट की है.