I.N.D.I.A के मणिपुर दौरे को लेकर आजतक से बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि जब 1993 के हिंसा में वहां 700 लोग मारे गए थे, तब कहां था विपक्ष. उस समय तो कोई हालात का जायजा लेने तक नहीं गया था. जबकि इस बार गृह मंत्री अमित शाह 4 दिन रह कर आएं है.