पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर में कटमनी नहीं देने पर एक व्यापारी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद बीजेपी ने उत्तर दिनाजपुर में 12 घंटे का बंद बुलाया है. पार्टी का दावा है कि मृतक दुकानदार बीजेपी का कार्यकर्ता है.
यह पूरी घटना उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर में हटी बाजार की है. दरअसल ये पूरा मामला कटमनी से जुड़ा हुआ है. कुछ युवक व्यापारी से कई दिनों से कटमनी वसूलने की कोशिश कर रहे थे. इसके लिए वह शनिवार को भी पहुंचे थे. इसके लिए मना करने पर उन्होंने व्यापारी पर हमला कर दिया और उसे चाकू से गोदना शुरू कर दिया. इस दौरान उसे बचाने के लिए दूसरा व्यापारी भी आया.
बीजेपी का दावा- हमारी पार्टी का कार्यकर्ता है मृतक
उसे भी उन दबंगों ने चाकू से घायल कर दिया, जिसके बाद वो वहां से भाग गए. दोनों घायलों को सिलीगुड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां असीम साहा नाम के व्यापारी की मौत हो गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. बीते शनिवार को हुई इस घटना में जिस व्यापारी की मौत हुई है, बीजेपी ने दावा किया है कि वह उसका कार्यकर्ता था और इसी के विरोध में उसने 12 घंटे के लिए उत्तर दिनाजपुर जिले में बंद बुलाया है.
पुलिस ने इस घटना पर क्या कहा?
इस पूरी घटना पर एडिशनल पुलिस अधीक्षक कार्तिक चंद्र मंडल ने कहा है कि ये पूरा मामला आपसी रंजिश और रुपये के लेन-देन का लग रहा है. राजनीति का इससे कोई लेना देना नहीं है. हमें 9 बजे के आस पास सूचना मिली थी और दो घंटे के भीतर CCTV और प्रत्यक्षदर्शियों की मदद से संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. वहीं बीजेपी के बंद को लेकर एएसपी ने कहा कि यह घटना राजनीतिक नहीं है. बीजेपी अगर बलपूर्वक बंद कराने की कोशिश करेगी तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे.