scorecardresearch
 

Tamilnadu: दांत साफ करते वक्त बाथरूम में फिसली महिला, गाल चीरकर निकालना पड़ा टूथब्रश

तमिलनाडु के कांचीपुरम में एक महिला के साथ टूथब्रश के कारण अजीबो-गरीब घटना हो गई. घर में महिला जब टूथब्रश से अपने दांत साफ कर रही थी, तभी ब्रश उसके मुंह में इस कदर फंस गया कि वह बाहर नहीं निकल सका.

Advertisement
X
सर्जरी का फोटो हुआ वायरल
सर्जरी का फोटो हुआ वायरल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तमिलनाडु के कांचीपुरम का है मामला
  • बाथरूथ में पैर फिसलने से हुई घटना

तमिलनाडु के कांचीपुरम में रहने वाली 34 वर्षीय रेवती 4 मार्च को दांत साफ कर रही थीं. इसी दौरान वह बाथरूम में फिसल गईं और संतुलन बिगड़ने के कारण टूथब्रश मुंह में इस तरह फंस गया कि रेवती अपना मुंह खोल या बंद नहीं कर पा रही थीं. उन्हें तुरंत कांचीपुरम सरकारी अस्पताल ले जाया गया. 

डॉक्टरों ने बताया कि रेवती के दाईं तरफ के गाल के पिछले हिस्से में एक चीरा लगाया जाएगा. इसके बाद उस हिस्से के दांत को निकाला जाएगा. इसके बाद टूथब्रश को दो हिस्से में काटकर एक हिस्से को अलग कर लिया जाएगा फिर दूसरे हिस्से को निकालने के लिए सर्जरी की जाएगी. बहरहाल महिला की सफल सर्जरी हो चुकी है. डॉक्टरों ने उसे कुछ दिन के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा है. स्थिति सामान्य होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

अरुणाचल में भी हुई थी ऐसी घटना

अरुणाचल प्रदेश में सितंबर 2020 में एक व्यक्ति को दांत साफ करते समय लापरवाही बरतना भारी पड़ गया था. रोइंग लोअर दिबांग वैली में रहने वाला 39 वर्षीय व्यक्ति सुबह जब ब्रश कर रहा था, तभी ब्रश करते समय उसका टूथब्रश गले में चला गया.

Advertisement

दरअसल व्यक्ति गले के पीछे के हिस्से को साफ करने की कोशिश कर रहा था, तभी वह गलती से 19 सेंटीमीटर लंबा ब्रश निगल गया. इसके बाद ब्रश सीधे पेट में चला गया. आनन-फानन में वह नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा. हालांकि उसे किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा. बाद में डॉक्टरों ने मामूली सर्जरी के बाद टूथब्रश को निकाल लिया.

Advertisement
Advertisement