scorecardresearch
 

NewsWrap: पढ़ें रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

केरल में कोरोना फुल स्पीड से बढ़ रहा है. कोरोना को लेकर केंद्र सरकार काफी सतर्क है. सरकार तीसरी लहर को रोकने के लिए राज्यों को लगातार निर्देश दे रही है.

Advertisement
X
टोक्यो ओलंपिक में आज रिंग में उतरेंगे सतीश कुमार
टोक्यो ओलंपिक में आज रिंग में उतरेंगे सतीश कुमार

केरल में कोरोना फुल स्पीड से बढ़ रहा है. कोरोना को लेकर केंद्र सरकार काफी सतर्क है. सरकार तीसरी लहर को रोकने के लिए राज्यों को लगातार निर्देश दे रही है. वहीं, असम के साथ सीमा पर चल रहे तनाव को लेकर मिजोरम के सीएम जोरामथंगा ने केंद्र सरकार से दखल देने की मांग करते हुए कहा है कि दूसरा बर्लिन न बनने दें.

1- केरल में फुल स्पीड से दौड़ रहा कोरोना मीटर, उत्तर भारत में सुधर रहे हालात

देश में कोरोना के मामले अब पहले की तुलना में कम हो गए हैं. दूसरी लहर वाली तबाही भी नहीं है, लेकिन अब भी दक्षिण भारत में स्थिति विस्फोटक बनी हुई है. केरल पिछले कई दिनों से लगातार 20 हजार से ज्यादा कोरोना केस दर्ज कर रहा है. पिछले 24 घंटे में भी राज्य में 20,624 नए मामले दर्ज कर लिए गए हैं. मौत के मामले में भी केरल चिंता बढ़ा रहा है. शनिवार को 80 लोगों ने इस महामारी के आगे अपना दम तोड़ दिया है.

2- कोरोना: जिन जिलों में 10% से अधिक है पॉजिटिविटी रेट, वहां लगाएं कड़े प्रतिबंध, केंद्र का निर्देश

कोरोना की दूसरी लहर में देशभर में तबाही मचने के बाद केंद्र सरकार काफी सतर्क है. सरकार लगातार राज्यों को कड़े निर्देश दे रही है, ताकि संभावित तीसरी लहर को रोका जा सके. केंद्र सरकार ने शनिवार को राज्यों के साथ मिलकर समीक्षा बैठक की. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से उन सभी जिलों में सख्त प्रतिबंध लगाने के लिए कहा है, जहां वर्तमान में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से अधिक है. केंद्र सरकार ने कहा है कि राज्यों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इन जिलों में लोगों की भीड़ को रोकने के लिए प्रभावी उपाय किए जाएं.

Advertisement

3- 'दूसरा बर्लिन ना बनने दें, असम-मिजोरम मसले पर दखल दे केंद्र', बोले सीएम जोरामथंगा

देश के दो उत्तर पूर्वी राज्य असम और मिजोरम के बीच (Assam-Mizoram Dispute) विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. असम के साथ बीते हफ्ते हुई हिंसक झड़प को लेकर मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा (Zoramthanga) ने आज तक से खास बात की. उन्होंने बताया कि इस झड़प की शुरुआत कैसे हुई थी? उनका कहना है कि असम पुलिस (Assam Police) ने पहले मिजोरम पुलिस की चौकी पर कब्जा कर लिया था. इसके बाद असम पुलिस ने स्थानीय लोगों पर आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया.

4- मेघालय: भाजपा मंत्री बोले- चिकन, मटन और मछली की तुलना में ज्यादा खाएं बीफ

मेघालय की भाजपा सरकार में मंत्री सनबोर शुल्लई ने राज्य के लोगों को बीफ ज्यादा खाने के लिए प्रेरित किया है. पशुपालन और पशु चिकित्सा मंत्री सनबोर शुल्लई ने शनिवार को कहा कि लोगों को चिकन, मटन और मछली से ज्यादा बीफ खाने के लिए प्रेरित करें, इससे अल्पसंख्यक लोगों में ये धारणा दूर हो जाएगी कि भाजपा गोहत्या पर प्रतिबंध लगाएगी. सनबोर शुल्लई ने पिछले हफ्ते ही कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है.

5- कुछ देर में सतीश कुमार का मुकाबला, जीत के साथ मेडल होगा पक्का

टोक्यो ओलंपिक के 10वें दिन (1 अगस्त) भारत के खाते में एक कांस्य पदक जुड़ सकता है. पीवी सिंधु ब्रॉन्ज मेडल मैच में उतरेंगी. स्टार शटलर पीवी सिंधु शनिवार को फाइनल की रेस से बाहर हो गईं. हालांकि, सिंधु के पास ब्रॉन्ज जीतने का आखिरी मौका है. पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करने उतरेगी. बॉक्सर सतीश कुमार का भी मुकाबला है. वह क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल करते ही मेडल पक्का कर लेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement