scorecardresearch
 

कर्नाटक-गुजरात के बाद महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन की दस्तक, भारत में अब तक चार संक्रमित

देशभर में कई जगह कोरोना के मामले हर रोज सामने आ रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार सहित राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर हैं. लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की जा रही है. केंद्र सरकार ने राज्यों को पत्र लिखकर भी दिशा निर्देश जारी किए हैं. इसी बीच भारत में चार Omicron के मामले सामने आये हैं.

Advertisement
X
मुंबई में बढ़े कोरोना मामले    (सांकेतिक तस्वीर)
मुंबई में बढ़े कोरोना मामले (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कर्नाटक सरकार ने कहा: तीन केस मिलने वाला स्थान क्लस्टर माना जाएगा
  • दिल्ली पुलिस ने भी की नए वैरिएंट से निपटने की तैयारी

भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट omicron ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं. ओमिक्रॉन के दो केस कर्नाटक में और तीसरा गुजरात में मिला है. कर्नाटक में नए वैरिएंट को लेकर गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया था कि कोरोना के नए वैरिएंट के दो केस कर्नाटक में मिले हैं. दोनों मरीज 66 और 46 साल के हैं. दोनों में हल्के लक्षण थे. इन मरीजों के संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान कर ली गई थी. 

कर्नाटक में नया वैरिएंट Omicron मिलने के बाद राज्य सरकार सतर्कता बरत रही है. कर्नाटक सरकार ने एक आदेश जारी किया है कि यदि किसी स्थान पर तीन से अधिक कोविड मामले आते हैं, तो उसे एक क्लस्टर माना जाएगा. पहले 10 मामले मिलने पर क्लस्टर माना जाता था. अब ये घटकर तीन कर दिए गए हैं.

दक्षिण अफ्रीका से कर्नाटक आए सभी लोगों की कोरोना की जांच की गई थी. कोरोना का पता चलने के बाद इसकी जांच की जा रही है कि उनमें कौन सा वैरिएंट है. कोरोना के इस नए खतरे को लेकर पूरे विश्व में अफरातफरी मची हुई है.

मुंबई में भी पहला केस

गुजरात-कर्नाटक के बाद अब महाराष्ट्र में भी ओमिक्रॉन का एक मामला सामने आ गया है. बताया गया है कि वो शख्स साउथ अफ्रीका गया था और फिर दुबई से होते हुए भारत आया. अब ये पुष्टि हो चुकी है कि वो शख्स ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित है. 

आपको बता दें कि मुंबई में कोराना मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है. यहां 219 नए केस सामने आए हैं. इसके अलावा चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है.

दिल्ली पुलिस ने की omicron से निपटने की तैयारी

Advertisement

कोरोना मामलों में वृद्धि के बीच अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि omicron के बीच दिल्ली पुलिस ने स्टाफ और उनके परिवार को गाइडलाइन का पालन करने के साथ साथ वैक्सीन लगवाने को कहा है. इस्पेक्टर लेवल के अधिकारियों की निगरानी में कोविड ​​​​-19 को लेकर व्यवस्थाओं और ऑक्सीजन सिलेंडर सहित दवाओं की उपलब्धता बनाए रखने की भी बात कही गई है.

पुलिस अधिकारियों को गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर केस दर्ज करने निर्देश दिया गया है. विशेष पुलिस आयुक्त (कल्याण) शालिनी सिंह ने 2 दिसंबर को जारी एक आदेश में 15 जिलों को पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया है.

एजेंसी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 95 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों को टीका लगा दिया गया है. कुल 77,809 सदस्यों में से 74,289 को 2 दिसंबर तक टीका लगा है, जबकि 1,636 को स्वास्थ्य संबंधी मामलों की वजह से छूट दी गई है. आदेश में शाहदरा और रोहिणी में COVID केंद्रों पर जोर दिया गया.

उपराष्ट्रपति ने किया ट्वीट, कहा: सतर्क रहें

वहीं omicron की दस्तक के बीच उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट किया कि नए वैरिएंट से फिर लोगों में डर पैदा हो गया है. मैं लोगों को सलाह दूंगा कि वे घबराएं नहीं, बल्कि सतर्क रहें. गाइडलाइंस का ध्यान रखें.

Advertisement
Advertisement