एक्ट्रेस कंगना रनौत आजादी को लेकर दिए बयान को लेकर विवादों में हैं. कंगना ने एक टीवी चैनल पर कार्यक्रम में 1947 में मिली आजादी को भीख बताया था. अब महिला कांग्रेस ने इसे लेकर आपत्ति जताई है. साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से कंगना का पद्मश्री अवार्ड वापस लेने की मांग की है.
महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा, कंगना रनौत ने स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करने, संविधान का अपमान करने और स्वतंत्रता आंदोलन का मजाक उड़ाया. ऐसे में उन पर उचित कार्रवाई की जाए और उनसे पद्म श्री वापस लिया जाए.
Mahila Congress Prez, Ms @dnetta writes to Hon’ble @rashtrapatibhvn ji seeking appropriate action against Ms #KanganaRanaut who has insulted our freedom fighters,disrespected our Constitution & mocked our National Movement
— All India Mahila Congress (@MahilaCongress) November 11, 2021
We demand her Padma Shri award be immediately recalled. pic.twitter.com/xCeQGJ8X4Z
आप नेता ने दर्ज कराई शिकायत
इससे पहले मुंबई की आप नेता प्रीति शर्मा मेनन ने भी कंगना रनौत के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. कंगना रनौत कथित रूप से देशद्रोही और भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाया.
वरुण गांधी ने लगाई थी फटाकर
इससे पहले भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी कंगना को फटकार लगाई थी. उन्होंने कंगना का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान, और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार. इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह?