scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर में आतंक पर प्रहार जारी, कुलगाम में लश्कर के दो आतंकियों ने किया सरेंडर

कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इन आतंकवादियों ने अपने परिवारों की अपील पर सरेंडर किया है. इनके पास से पुलिस ने दो पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किए हैं. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लश्कर के दो आतंकवादियों ने किया आत्मसमर्पण
  • परिवार की अपील के बाद किया सरेंडर
  • कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षा बलों में मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के रिजल्ट के बीच कुलगाम जिले में आतंकवादियों की पुलिस और सुरक्षा बलों से मुठभेड़ हुई है. इस दौरान लश्कर-ए-तैयबा के दो स्थानीय आतंकवादियों ने सरेंडर किया है. कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इन आतंकवादियों ने अपने परिवारों की अपील पर सरेंडर किया है. इनके पास से पुलिस ने दो पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किए हैं. 

बता दें कि जम्मू कश्मीर में पिछले कई दिन से आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं. 13 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मुठभेड़ हुई थी इस दौरान पाकिस्तान के आतंकवादियों को मार गिराया गया था. ये घटना तब हुई थी जब तीन आतंकवादियों का एक समूह सीमा पार कर शोपियां जा रहा था.

देखें आजतक LIVE TV

9 दिसंबर को भी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बुधवार की सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. सुरक्षाबलों को टिकेन गांव में तीन आतंकियों के होने की जानकारी मिली थी. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग भी थी. काफी घंटों बाद एनकाउंटर में तीनों आतंकी मारे गए थे.

 

Advertisement
Advertisement