जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के रिजल्ट के बीच कुलगाम जिले में आतंकवादियों की पुलिस और सुरक्षा बलों से मुठभेड़ हुई है. इस दौरान लश्कर-ए-तैयबा के दो स्थानीय आतंकवादियों ने सरेंडर किया है. कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इन आतंकवादियों ने अपने परिवारों की अपील पर सरेंडर किया है. इनके पास से पुलिस ने दो पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किए हैं.
During encounter between terrorists and police/security forces at Tongdounu, Kulgam, two local terrorists of Lashkar-e-Taiba surrendered on appeal of families. Incriminating materials including two pistols & ammunition recovered: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) December 22, 2020
बता दें कि जम्मू कश्मीर में पिछले कई दिन से आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं. 13 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मुठभेड़ हुई थी इस दौरान पाकिस्तान के आतंकवादियों को मार गिराया गया था. ये घटना तब हुई थी जब तीन आतंकवादियों का एक समूह सीमा पार कर शोपियां जा रहा था.
देखें आजतक LIVE TV
9 दिसंबर को भी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बुधवार की सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. सुरक्षाबलों को टिकेन गांव में तीन आतंकियों के होने की जानकारी मिली थी. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग भी थी. काफी घंटों बाद एनकाउंटर में तीनों आतंकी मारे गए थे.