scorecardresearch
 

IRCTC: किफायती दामों में करें माता वैष्णो देवी सहित कई तीर्थ स्थानों के दर्शन, जानें पैकेज से जुड़ी डिटेल्स

IRCTC North Darshan Tour Package: यदि आप किफायती दामों देश के कई सारे तीर्थ स्थानों की यात्रा करने चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए लेकर आया है North Darshan पैकेज. यहां जानें पैकेज से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी.

Advertisement
X
IRCTC North Darshan Tour Package
IRCTC North Darshan Tour Package
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिन और 8 रातों का सफर करना का मिलेगा मौका
  • राजकोट से होगी ट्रेन यात्रा की शुरुआत

IRCTC Tour Package: यदि आप उत्तर भारत के दर्शन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक अच्छा मौका लेकर आया है. आईआरसीटीसी आपके लिए लेकर आया है नॉर्थ दर्शन यात्रा (NORTH DARSHAN (WZPSTT10). इस यात्रा में आपको  उज्जैन - मथुरा - हरिद्वार - ऋषिकेश - अमृतसर - माता वैष्णोदेवी जैसे तीर्थ जगहों के दर्शन कर सकेंगे. 

आईआरसीटीसी का ये पैकेज सबसे किफायती पैकेज में से एक है. यात्रा की अवधि 9 दिन और 8 रातों की है. इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग की शुरुआत IRCTC की वेबसाइट (www.irctctourism.com) पर शुरू हो चुकी है. इसके अलावा यात्री IRCTC के पर्यटक सुविधा केंद्र और क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से भी बुकिंग कर सकते हैं.

यात्रा से जुड़ी जानकारी
पैकेज का नाम- उत्तर दर्शन (WZPSTT10)
यात्रा मोड- ट्रेन
स्टेशन/प्रस्थान का समय- राजकोट, 06:05 बजे
क्लास- 3एसी और एसएल
इस दौरान यात्रियों को तीन वक्त का भोजन दिया जाएगा, जिसमें नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना शामिल है. 

किराया
यदि आप स्लीपर क्लास के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 8,505 रुपये का भुगतान करना होगा. 
इसी तरह 3एसी क्लास में सफर करने के लिए यात्री को 14,175 रुपये प्रति व्यक्ति का भुगतान करना होगा.

Advertisement

बता दें कि इस यात्रा के दौरान यदि पांच साल से कम उम्र का बच्चा आपके साथ सफर कर रहा है तो उसके लिए आपको किराया नहीं देना होगा. यही नियम 5 साल की उम्र के बच्चों के लिए भी है. हालांकि, पांच साल से अधिक उम्र वाले बच्चों के लिए पूरे किराए का भुगतान करना होगा.

 

Advertisement
Advertisement