Indian Railways, IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी एक तरफ जहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए देश के अलग-अलग इस हिस्सों में मौजूद धार्मिक और पर्यटन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण स्थलों के भ्रमण के लिए टूर पैकेज का संचालन कर रहा है. वहीं, दूसरी तरफ विदेशों में स्थित धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों के भ्रमण का हवाई टूर पैकेज भी संचालित कर रहा है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी से बाबा पशुपतिनाथ की नगरी काठमांडू के लिए हवाई टूर पैकेज का संचालन करने जा रहा है.
5 दिन और 4 रातों का यह विदेश यात्रा टूर 19 दिसंबर को संचालित किया जाएगा. इस टूर पैकेज के दौरान महादेव के भक्तों को वाराणसी से नेपाल के काठमांडू तक की यात्रा हवाई जहाज से कराई जाएगी.
नेपाल के इन स्थलों का कराया जाएगा भ्रमण
इस पैकेज के तहत काठमाण्डू में पशुपतिनाथ मंदिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, पोखरा में मनोकामना मंदिर, विन्ध्यवासिनी मंदिर, बुधानीलकण्ठ मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा के दर्शन कराये जायेंगे. इस यात्रा के दौरान हिमालय की पहाड़ियों में सूर्योदय दर्शन विशेष आकर्षण होगा.
जानिए कितना होगा किराया और क्या मिलेंगी सुविधाएं?
वाराणसी से काठमांडू की इस हवाई यात्रा पैकेज में आने / जाने की हवाई यात्रा, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था और खाने के लिए भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट एवं डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी. अगर किराये की बात करें तो इस टूर पैकेज के लिए एक व्यक्ति के अकेले होटल के रूम में ठहरने पर 38,100 रुपये देने होंगे. वहीं दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 30,200 होगा. अगर तीन व्यक्ति एक साथ ठहरते हैं तो पैकेज की कीमत 29,000 रुपये प्रति व्यक्ति होगा.
इस टूर पैकेज के संदर्भ में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी के उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज में सीमित स्थान ही उपलब्ध है और बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्तियों द्वारा वाराणसी रेलवे स्टेशन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से संपर्क कर या आईआरसीटीसी की बेवसाइट से ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है.अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये आप 8287930922/8287930902 नंबरों पर कॉल कर सकते हैं.