
राजधानी दिल्ली और मुंबई के ऐतिहासिक और बड़े ऑफिसों में शानदार लाइटिंग की गई है. दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक को सजाया गया है.

नए साल का आगाज सबसे पहले न्यूजीलैंड में हुआ. ऑकलैंड में नए साल का जश्न देखने के लिए स्काई टॉवर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. भारतीय समय के मुताबिक, गुरुवार शाम करीब 4.30 बजे ऑकलैंड में 12 बजते ही नए साल का जश्न शुरू हो गया. वहां जमकर आतिशबाजी हुई. स्काई टावर पर जमकर आतिशबाजी हुई.

न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी भारतीय समय के मुताबिक करीब साढ़े 6 बजे वहां 12 बजते ही नए साल को लेकर जश्न शुरू हो गया. मशहूर सिडनी हॉर्बर पर जमकर आतिशबाजी की गई.

नए साल के जश्न पर पाबंदी
महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्य में 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक 7 घंटे का नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. ये कर्फ्यू रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक रहेगा.
Last sunset of 2020: Visuals from Mahim Beach in Mumbai, Maharashtra. pic.twitter.com/z904OAqFSg
— ANI (@ANI) December 31, 2020
महाराष्ट्र के कई बड़े शहरों में सार्वजनिक स्थलों पर न्यू ईयर के जश्न पर पाबंदी है. वहीं गौतम बुद्ध नगर यानी नोएडा जिला प्रशासन भी नए साल के जश्न को लेकर गाइडलाइंस जारी कर चुका है.
Maharashtra: People throng Juhu beach in Mumbai on the eve of #NewYear.
— ANI (@ANI) December 31, 2020
Night curfew will remain in effect from 11 pm tonight to 6 am tomorrow in Mumbai. https://t.co/FcbDIAd3EM pic.twitter.com/0C6iVWBzjV
पार्टी के आयोजकों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने और एक जगह पर 100 से अधिक लोगों को इकट्ठा न करने के लिए कहा गया है. इसी तरह हिमाचल प्रदेश के 8 प्रमुख जिलों में 5 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है और इसमें राजधानी शिमला, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जैसी लोकप्रिय जगह शामिल हैं.
Karnataka: Visuals from MG Road (photo 1), Brigade Road (photo 2) Church Street (photo 3) in Bengaluru.
— ANI (@ANI) December 31, 2020
Restrictions under Section 144 of CrPC have been imposed in Bengaluru, which will remain in effect till 6 am of January 1. #NewYearEve pic.twitter.com/g4heNj3DG9
तमिलनाडु में राज्य सरकार ने क्लब, रिजॉर्ट, रेस्टोरेंट और बीचेस (समुद्र तट) पर भी नए साल के जश्न पर पाबंदी लगा दी गई है. ये प्रतिबंध 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक रहेगा. हालांकि यहां नाइट कर्फ्यू नहीं लगाया गया है. लेकिन मरीन बीच नव वर्ष की शाम को बंद रखा जाएगा. अहमदाबाद पुलिस ने बुधवार को कहा था कि 31 दिसंबर की रात 9 बजे के बाद नाइट कर्फ्यू में घर से निकले तो जेल भेज दिया जाएगा.
पंजाब में 1 जनवरी तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है तो वहीं राजस्थान सरकार ने 31 दिसंबर की रात 8 बजे से लेकर 1 जनवरी शाम 6 बजे तक कर्फ्यू का ऐलान किया है. राज्य में पटाखों की बिक्री और सार्वजनिक स्थलों पर जश्न पर रोक लगा दिया गया है. देश के लगभग सभी राज्यों में किसी न किसी तरह से पाबंदी लगाई गई हैं.
ये भी पढ़ें