प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को केरल के व्यवसायी गोकुलम गोपालन की चिट फंड कंपनी के केरल और तमिलनाडु में स्थित ठिकानों पर छापेमारी की. गोकुलम गोपालन मलयालम फिल्म 'L2: Empuraan' के सह-निर्माताओं में से एक हैं. यह कार्रवाई ₹1,000 करोड़ के विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के संभावित उल्लंघन मामले के तहत की गई.
ईडी ने चेन्नई (तमिलनाडु) और कोच्चि (केरल) सहित दोनों राज्यों के पांच ठिकानों पर छापेमारी की. गोकुलम गोपालन की कंपनी 'श्री गोकुलम चिट्स एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड' पर प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) के साथ अवैध लेन-देन और अनधिकृत वित्तीय गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है.
सूत्रों के मुताबिक, ईडी अब इस कंपनी के खिलाफ संबंधित धोखाधड़ी के आरोपों की भी जांच कर रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि मामला धन शोधन अधिनियम (पीएमएलए) के तहत आता है या नहीं.
यह भी पढ़ें: Empuraan Box Office Day 4: 'सिकंदर' से टक्कर के बाद भी कमाल कर रही मोहनलाल की 'एम्पुरान', कमाए इतने करोड़
फिल्म और विवादों का कनेक्शन
'L2: Empuraan' फिल्म लोकप्रिय मलयालम फिल्म 'Lucifer' का दूसरा भाग है, जिसे पृथ्वीराज सुकुमारन ने निर्देशित किया और सुपरस्टार मोहनलाल ने अभिनीत किया है. यह फिल्म दक्षिणपंथी राजनीति की आलोचना और गुजरात दंगों के संकेत के कारण विवादों में रही है. हाल ही में मोहनलाल ने फिल्म से विवादास्पद दृश्यों को हटाने की घोषणा की, ताकि विवादों से बचा जा सके.
विवाद को बढ़ता देख फिल्म के हीरो मोहनलाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर माफी मांगी. मामला तूल पकड़ा तो निर्माताओं ने फिल्म में 17 कटौती करने का निर्णय लिया है.
'आज तक' को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 'एम्पुरान' के मेकर्स ने ये फैसला किया है कि वो फिल्म के अंदर कुल 17 बदलाव करेंगे. उन्होंने इन सभी बदलावों के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से भी गुजारिश की है ताकि वो उन्हें ये करने की अनुमति दे सकें. फिल्म के कुछ करीबी सूत्रों का कहना है कि बदलाव के बाद फिल्म का नया वर्जन, ऑडियंस को जल्द थिएटर्स में देखने मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: विवादों में घिरी मोहनलाल की 'एम्पुरान' में होंगे 17 बदलाव, हटेंगे कई सीन्स, रिलीज होगा नया वर्जन