न्यूनतम तापमान के हिसाब से दिसंबर 2023 इतिहास में सबसे गर्म महीना रहा है. न्यूनतम तापमान यानी रात और सुबह के तापमान के आधार पर गिना जाता है. इसके साथ ही न्यूनतम और अधिकतम तापमान को जोड़ कर "औसत तापमान" के हिसाब से भी कभी दिसंबर इतना गर्म कभी नहीं रहा था. 1901 के बाद से हमारे पास डेटा है. यानी 123 साल में न्यूनतम और औसत तापमान के हिसाब से सबसे गर्म दिसंबर का नया रिकॉर्ड 2023 ने बनाया है.
जहां तक औसत न्यूनतम तापमान का सवाल है दिसंबर 2023 सबसे गर्म दिसंबर बन गया है. औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.71 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. दिसंबर का औसत औसत तापमान भी इतिहास में सबसे अधिक रहा. मासिक औसत तापमान सामान्य से 1.11 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कही थी ये बात
बता दें कि दिसंबर की शुरुआत में ही मौसम विभाग ने कुछ ऐसी ही भविष्य वाणी की थी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की थी कि अगले कुछ महीनों में सर्दियां कम पड़ेंगी. यानी न्यूनतम तापमान औसत से ज्यादा रहेगा. IMD के महानिदेशक डॉ. मृत्युजंय महापात्र ने बताया था कि इस बार ठंड कम पड़ेगी. यानी इस साल दिसंबर से लेकर अगले साल फरवरी तक देश के अधिकतर हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है.
2023 के अगस्त, सितंबर नवंबर 1901 के बाद से अब तक रहे सबसे गर्म
इस साल 2023 के अगस्त, सितंबर और नवंबर महीने 1901 के बाद से अब तक के सबसे गर्म रहे हैं. इस साल दिसंबर से अगले साल फरवरी के बीच, मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रह सकता है. बाकी देश में सामान्य से ऊपर रहने की आशंका है. इन्हीं तीन महीनों में देश के उत्तर, उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और उत्तर-पूर्व भागों में शीतलहर सामान्य से कम होने की संभावना है.