उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन के दौरान उनके पार्थिव शरीर पर बीजेपी का झंडा रखने को लेकर सियासी जुबानी जंग शुरू हो गई है. टीएमसी, कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के नेताओं ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए सवाल खड़े किए हैं. टीएमसी सांसद ने पूछा है कि तिरंगे का अपमान करना, मातृभूमि का सम्मान करने का नया तरीका है?
दरअसल, पूर्व सीएम कल्याण सिंह के शनिवार देर रात निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर लखनऊ स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. इस दौरान उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे से लपेटा गया, लेकिन बाद में उनके पैर की ओर बीजेपी का भी झंडा रख दिया गया. इसके बाद से ही विपक्षी दलों न बीजेपी पर निशाना साधना शुरू कर दिया.
तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन वाली तस्वीर ट्वीट की है. उन्होंने लिखा, ''राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करना क्याय मातृभूमि का सम्मान करने का नया तरीका है? रॉय ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें बीजेपी के कई नेता नजर आ रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अंतिम दर्शन करते हुए दिख रहे हैं.
Insult to national flag-new way to respect motherland? pic.twitter.com/GebqQGxHjf
— Sukhendu Sekhar Ray (@Sukhendusekhar) August 22, 2021
वहीं, सुखेंदु शेखर रॉय के इस ट्वीट पर टीएमसी के ही एक नेता रिजू दत्ता ने भी कॉमेंट किया है. उन्होंने लिखा है कि लगता है बीजेपी हमारे देश के तिरंगे से बड़ी है...शर्मनाक. वहीं, कांग्रेस नेताओं ने भी तस्वीरें साझा की हैं.
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने तस्वीर साझा करते हुए पूछा है कि क्या भारत के झंडे से ऊपर किसी पार्टी का झंडा रखना ठीक है? एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''स्व. कल्याण सिंह जी के निधन पर विनम्र श्रद्धाजंलि, लेकिन इस तस्वीर को देखकर एक सवाल है क्या किसी पार्टी का झंडा तिरंगे से भी ऊपर हो सकता है? राष्ट्रीय ध्वज का अपमान-मातृभूमि का सम्मान करने का नया तरीका?''
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान-हिमाचल के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का शनिवार देर रात निधन हो गया था. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पिछले डेढ़ महीने से कल्याण सिंह लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में भर्ती थे, जहां पर शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन पर उत्तर प्रदेश में तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई है. सोमवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा.