scorecardresearch
 

असम: महिला टीचर पर लगा स्कूल में बीफ लाने का आरोप, हिंदू स्टाफ की शिकायत पर मामला दर्ज

मामला असम के लखीमपुर का है. आरोप है कि यहां सरकारी स्कूल में एक महिला टीचर, जो स्कूल की हेडमास्टर हैं, वे लंच में बीफ लेकर आईं. इसकी जानकारी जैसे ही हिंदू स्टाफ को हुई, उन्होंने इसका विरोध किया और हेडमास्टर के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • असम के लखीमपुर का मामला
  • स्कूल में बीफ लाने पर स्टाफ ने की पुलिस से शिकायत

असम के लखीमपुर में पुलिस ने सरकारी स्कूल की हेडमास्टर पर लंच में कथित तौर पर बीफ लाने पर मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि स्कूल के बाकी स्टाफ, जिनमें कुछ हिंदू शिक्षक भी थे, उनकी शिकायत पर ये मामला दर्ज किया गया है. 

स्टाफ को जैसे ही पता चला कि हेडमास्टर स्कूल में लंच में बीफ लेकर आई हैं, उन्होंने इसका विरोध किया. इसके बाद स्टाफ ने लखीमपुर पुलिस स्टेशन में हेडमास्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर महिला शिक्षिका को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन भी लाया गया. 

धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप

आजतक से बातचीत में गोलपारा एसपी मृणाल देका ने बताया कि हेडमास्टर पर आईपीसी की धाराओं 153A (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना),  295A (किसी भी धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य करना) में मामला दर्ज किया गया है. 

इसके बाद उन्हें सेशन कोर्ट में पेश किया गया. जहां से शिक्षिका को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, स्कूल के स्टाफ ने बताया कि हेडमास्टर स्कूल में बीफ ले आई थीं. उन्होंने 3-3.30 बजे के बीच मुझसे इसे सर्व करने के लिए कहा. यहां दो हिंदू शिक्षक भी मौजूद थे. उन्हें इसका पता था, इसके बावजूद वे स्कूल में बीफ लेकर आईं. 

Advertisement

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement