हर रोज़ हंगामे से गुज़र रहा संसद का मानसून सत्र अपने अंतिम हफ़्ते में पहुंच चुका है. 11 अगस्त को इसे अनिश्चित काल के लिए स्थिगित कर दिया जाएगा. लेकिन उससे पहले बहुत कुछ होना है. आज की बात करें तो कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता बहाल कर दी जाएगी और आज वो लोकसभा में मौजूद रहेंगे. हालांकि स्पीकर ओम बिड़ला की ओर इसपर अंतिम फ़ैसला नहीं आया है. पेपर वर्क के हिसाब से ओम बिरला के लिए आज का दिन व्यस्तता भरा हो सकता है, राहुल गांधी के साथ ही साथ वो बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया की सदस्यता पर भी फ़ैसला ले सकते हैं. आगरा के एमपी एमएलए कोर्ट ने रामशंकर कठेरिया को 2 साल की सजा सुनाई है. नियम के हिसाब से कठेरिया की सांसदी भी जा सकती है.
लोकसभा से पास होने के बाद आज दिल्ली सर्विस से जुड़े अध्यादेश को राज्य सभा में पेश किया जाएगा और निचले सदन में डेटा प्रोटेक्शन बिल को विचार विमर्श के लिए रखा जाएगा. सत्र के आख़िरी के तीन दिन को सरकार के ख़िलाफ़ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए रखा गया है. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए विपक्ष और सरकार की क्या स्ट्रैटजी है? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.
—----------------------------------------------------
मणिपुर में लगी आग में हर रोज़ घर जल रहे हैं, शनिवार को देर शाम लैंगोल गांव में भीड़ ने 15 घरों को फूंक दिया, भीड़ पर काबू पाने के लिए सुरक्षकर्मियों ने आंसू गैस की गोलियां दागी, सुबह तक स्थिति पर काबू पा लिया गया था. बाद में हिंसा प्रभावित इलाके में 10 अतिरिक्त पैरामिलिट्री कंपनी को डिप्लॉय किया गया, इससे पहले शुक्रवार को करीब 500 दंगाईयों की भीड़ ने इंडियन रिज़र्व बटालियन के कैंप पर धावा बोल भारी मात्रा में बंदूक और गोलियां लूटी ली थी. इसकी रिकवरी के लिए लगातार छापेमारी भी जारी है, इस घटना के बाद पुलिस ने कौट्रुक हिल्स में ऑपरेशन चला कर सात अवैध बंकरों को नष्ट किया.
राज्य के हालात को संभालने के लिए मणिपुर में 120 के करीब कंपनियां मौजूद हैं, राज्य की पुलिस भी अपना काम कर रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर ये बातें निकल कर सामने आ रही हैं कि पुलिस और फ़ोर्स के बीच तालमेल की कमी है. किस आधार पर ऐसी बातें कही जा रही हैं और क्यों एन बिरेन सिंह से एनडीए के सहयोगी छिटक रहे हैं? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.
—-----------------------------------------
वेस्टइंडीज ने भारत पर लगातार दूसरी जीत हासिल की है. टीम ने इंडिया को दूसरे टी-20 मुकाबले में 2 विकेट से हराया. इस जीत की मदद से कैरेबियाई टीम 5 मुकाबलों की सीरीज में 2-0 की बढ़त पर आ गई है. मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया. सीरीज का तीसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर होगा. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट गवां कर 152 रन बनाए. इस टारगेट को करेबियन टीम ने 18.5 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया. मेज़बान टीम की ओर से निकोलस पूरन ने सबसे अधीक 67 रन बनाए. दूसरी पारी में स्कोर डिफ़ेंड करने उतरी भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत मिली थी, पहले ही ओवर में कप्तान हार्दिक पांड्या ने दो बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेज दिया था, तीसरे ओवर में भारत को तीसरी सफ़लता भी मिल चुकी थी, लेकिन निकोलस पूरन ने सूझ बूझ से बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को मुसीबत से निकाला और जीत के करीब ले गए. हालांकि मैच के पंद्रहवें ओवर में यजुवेंद्र चहल ने तीन विकेट लेकर टीम की वापसी ज़रूर कराई, लेकिन तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी. भारत कैसे और क्यों दो मैच लगातार हारा? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.